आज की बड़ी खबर:व्हाट्सएप ला रहा है तगड़ा फीचर ,50 लोग एक साथ कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग

व्हाट्सएप को जल्द एक ऐसा पिक्चर मिलने वाला है इसमें वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस काफी बदल जाएगा।

Whatsapp Beta Kya Hai? Whatsapp Beta Kaise Download Kare?

दरअसल व्हाट्सएप पर मैसेंजर रूम्स की टेस्टिंग चल रही है जो कि  वेब  वर्जन के लिए उपलब्ध कराई जाएगी WABetaInfo ने ट्वीट करके बताया कि आने वाले समय में व्हाट्सएप पर पर भी कभी भी मैसेंजर रोम्स का फीचर दिया जा सकता है जिसके तहत एक साथ 50 लोगों को वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।

WhatsApp Latest Update: WhatsApp to give automatic disappearing ...

 मेसेंजर ऋण ऐसी जगह ऐसी जगह है जहाँ  प्राइवेट स्पेस में लिंक शेयर करके वीडियो कॉलिंग की जा सकती है यहां तक कि कुछ लोग फेसबुक इस्तेमाल नहीं करते हैं वह  भी  वीडियो कॉल से जुड़ सकते हैं फेसबुक ने ऐलान किया है कि व्हाट्सएप में शॉर्टकट दिया जाएगा जिसके लिए एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2 . 20. 139 टेस्टिंग   शुरू हो चुकी है।

फगवाड़ा में शरारती तत्वों ने Whatsapp पर ...

बताया गया कि यह  ये जल्द iOS ऐप के लिए पेश किया जाएगा लेकिन फिलहाल इसका शॉर्टकट व्हाट्सएप के लिए उपलब्ध कराया जाएगा यह कैसा दिखेगा और कैसे काम करेगा WAबीटाइन्फो ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया  व्हाट्सएप ऐप पर यह मैसेंजर रूम का शॉर्टकट अटैच वाले ऑप्शन में मिलेंगे फीचर ऑल आउट होने के बाद यहां पर यूजर्स को इमेज ,कांटेक्ट जैसे ऑप्शन के साथ साथ सबसे नीचे मैसेंजर रोम का ऑप्शन भी मिलेगा।

WhatsApp in 2019: 10 best features added to Android and iOS

अब यहां अगर यूजर मैसेंजर रूम शॉर्टकट सिलेक्ट करते हैं तो व्हाट्स व्हाट्सएप में यूजर को इंट्रोडक्शन फीचर   दिखेगा इसके अलावा मैसेंजर रूम का दूसरा ऑप्शन मेन मेन्यू में दिया जाएगा यह वही पर मिलेगा जहां यूजर को ‘new group’, ‘Archeived’ ‘Starred’ जैसा ऑप्शन मिलते हैं जानकारी के लिए बता दें कि जब आप रूम क्रिएट करेंगे तो व्हाट्सएप आपसे मैसेंजर पर रीडायरेक्ट करने के लिए पूछेगा फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टैंड पर है और इसके रिलीज होने की कोई डेट सामने नहीं आई है लेकिन बताया गया है कि आने वाले समय में इसे व्हाट्सएप के अलावा   आइओस ,एंड्रॉयड के  लिए भी पेश किया जायेगा।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bdeTHL
आज की बड़ी खबर:व्हाट्सएप ला रहा है तगड़ा फीचर ,50 लोग एक साथ कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग आज की बड़ी खबर:व्हाट्सएप ला रहा है तगड़ा फीचर ,50 लोग एक साथ कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग Reviewed by N on May 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.