दिल्ली में बेशक कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन होम आइसोलेशन के सारे दिल्ली वाले कोरोना वायरस को शिकस्त भी दे रहे हैं।
आंकड़ों के हिसाब से 80- 90 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं इसमें दिल्ली सरकार का ढांचा मरीजों का मददगार साबित हुआ है अधिकारियों का कहना है कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों पर चिकित्सा की एक टीम निगरानी रख रही है रोज मरीज से बात कर उनकी मेडिकल हिस्ट्री जुटाने के साथ जरूरी सुझाव भी देती है। इनमे कई उदारहण हम आपको बताते है।
1 22 वर्षीय राकेश कुमार प्रजापति राष्ट्रपति दक्षिण ब्लॉक में की निजी गार्ड के रूप में काम करते हैं 3 मई को जांच रिपोर्ट में उनका कोरना पॉजिटिव बता गया दिल्ली सरकार ने 21 दिन के लिए होम आइसोलेशन में भेज दिया अपने अनुभव को साझा करते हुए राकेश ने बताया कि दिल्ली सरकार की मेडिकल टीम नियमित संपर्क में थी मुझे सामान्य पानी पीने अपने परिवार के सदस्यों से अलग रहने की सलाह दी अलग शौचालय का उपयोग करना था मेडिकल टीम मुझे प्रति दिन फोन करती थी के जरीवाल सरकार ने देखभाल के साथ मुझे सभी जरूरतें भी प्रधान की मुझे कोरोना का कोई लक्षण नहीं थ मेडिकल टीम मेरे शरीर के तापमान की कई बार जांच की बाद में मेरे शरीर का तापमान कम हो गया डॉक्टरों और मेडिकल टीम की दी गई सलाह का पालन करके मैं कोरोना से बिल्कुल ठीक हो चुका हूं।
2 हिमांशु आनंद का कहना है कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की तबीयत खराब हुई थी 16 अप्रैल को उन्हें अस्पताल लेकर गए जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला इसके बाद उनकी भी जांच करवाई गई तो उन्हें भी कोरोना निकला जबकि उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहा था चिकित्सकों ने होम आइसोलेशन में रहने को कहा उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी मुझे घर के बाहर से खाना दे देती थी खाना खाने के बाद बर्तन खुद साफ करता था किसी को अपने पास नहीं आने देता था ना तो अपने बिस्तर के अलावा किसी वस्तु के हाथ लगाता था इस दौरान अरविंद केजरीवाल की मेडिकल टीम रोज दो से 5 बार बात करती और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्राप्त करती अब अब बिल्कुल ठीक है और होम आइसोलेशन से बाहर है दिल्ली में ऐसे ही कई उदाहरण सामने आए हैं जो घरों में रहकर अपने कोरोन को मात दी है उन्हें रोज प्रोटीन युक्त आहार खाने को कहा गया और ना ही कोई दवाई दी गई फिर भी वह घर में रहकर कोरोना को मात दे सकें।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZMX5kV
दिल्ली में जनता ने इस एक तरिके को अपनाकर 80 से 90 फीसदी तक कोरोना को दी इस तरह से मात
Reviewed by N
on
May 30, 2020
Rating:
No comments: