देशभर में के प्रवासी कामगारों को उनके गृह नगर भेजने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर दरियादली दिखाते लॉक डाउन के बीच केरल में फंसी ओडिशा के 177 लड़कियों को वहां से एयर लिफ्ट करवाया है।
राज्यसभा सांसद अमर पटनायक ने शुक्रवार को उड़िया लड़कियों को एयरलिफ्ट करने केपहल बारे में ट्वीट किया पटनायक ने ट्वीट किया ;सोनू सूद जी आपके द्वारा लिया लड़कियों को केरल से सुरक्षित वापस लौटने में मदद करना सराहनीय है यह से आपके द्वारा किए गए प्रयासों को जाता है यह देखना अविश्वश्नीय है की कि आप कैसे जरूरतमंदों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने में मदद कर रहे हैं आप और सक्षम बने।
बताया जा रहा है कि एनरकुलम में फंसी लड़कियां की मदद के लिए एक विशेष विमान की व्यवस्था की गई थी ओडिशा की रहने वाली है लड़कियां एक स्थानीय कपड़ा फैक्ट्री में सिलाई और कढ़ाई का काम करती थी विमान में 10 प्रवासी मजदूर भी सवार हुए है जो एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम कर थे।
अभिनेता के करीबी सूत्र ने एक तस्वीर भी उपलब्ध करवाई है जिसमें कोच्चि के बाहर खड़ी लड़कियों को देखा जा सकता है हवाई अड्डे पर उतरने के बाद लड़कियों ने खुशी-खुशी कैमरे के सामने पोज दिए उनके हाथो में सोनू की तस्वीरें उनके हाथ में थी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XdTavK
सोनू सूद बने 177 लड़कियों के मशीहा ,हवाईजहाज के सहारे पहुंचाया उनको घर
Reviewed by N
on
May 30, 2020
Rating:
No comments: