ये है वो दिन जब मोदी छा गए पूरी दुनिया में ,मुद्दे से ज्यादा गूगल पर मोदी को सर्च करने की लग गयी होड़

30 मई 2019 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ ली थी। 

HarperCollins to publish PM Modi's letters to mother goddess ...

जनता ने पहले 5 सालों की   कामो  पर मुहर लगाते हुए 2014 से भी प्रचंड बहुमत दिया भले ही भाजपा को   2019 चुनाव में 303 सीटें मिली हो लेकिन जानकारों का मानना है कि पूरे चुनाव की केंद्र में नरेंद्र मोदी ही थे और जनता ने उन्हीं को चेहरा मानते भाजपा को प्रचंड जीत दिलाई आज उनके कार्यकाल को 1 साल पूरा हो रहा है ऐसे में हम आपको उन घटनाओं के बारे में बता रहे हैं जब नरेंद्र मोदी  को  सरकार ,साथियों  मुद्दों से भी ज्यादा सर्च किया गया हो। 

Narendra Modi arrives in poll-bound Gujarat on 2-day tour, visits ...

1 23 मई 2019 :लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई कोआये थे  एक बार फिर भाजपा के सत्ता पर काबिज होने वाले उस दिन पीएम मोदी  ही नजर आ रहे थे उन्होंने भारती के साथ  बांग्लादेश ,नेपाल ,, यूएई ,कतर और सिंगापुर में खूब सर्च किया गया इतना ही नहीं पड़ोसी देश मैं पीएम मोदी की सर्च सातवीं रैंक पर  रही। 

New Triple Talaq Bill To Be Tabled In Lok Sabha Today Parliament ...

2 30 जुलाई 2019 :  पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में तीन तलाक बिल राज्यसभा में अटक गया था इस बिल को केंद्र सरकार ने प्रमुखता से अपने पहले साल में  पेश क्र पास करा लिया था बिल के समर्थन में  99 वोट पड़े यह मुद्दा मुस्लिम महिलाओं से जुड़ा होने के चलते  काफी  संवेदनशीलता था इस मुद्दे पर सरकार को समर्थन मिला तो कहीं विरोध भी हुआ इसके चलते पीएम मोदी की सर्चिंग हंड्रेड परसेंट  तक पहुंच गई मोदी को भारत का पाकिस्तान ,मलेशिया में भी खूब सर्च किया गया। 

PM Modi Features in Man vs Wild With Bear Grylls; Catch A Glimpse ...

 3 12 अगस्त 2019 :12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल मैन वर्सेस वाइल्ड में  होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी का विशेष एपिसोड चलाया   गया यह शो उत्तराखंड के जिम कार्बेट नेशनल पार्क में हुआ था इस दौरान पीएम मोदी ने अपने बचपन की यादे शेयर की थी इस एपिसोड 180 देशों में देखा गया इतना ही नहीं पीएम मोदी ने सर्च के मामले में होस्ट बेयर गिल्स को भी पीछे छोड़ दिया। 

Amit Shah meets PM Modi, briefs on states' suggestions on lockdown ...
  
4 5 अगस्त 2019 :5 अगस्त 2019 का दिन ऐसा था इस शायद भाजपा हमेशा  स्रवण  इतिहास में  सहेजना  चाहेगी  इस दिन  उस मुद्दे का आखिरी दिन था जो जनता पार्टी से भाजपा बनने तक पार्टी के घोषणापत्र में हमेशा शामिल रहा केंद्र सरकार ने इस दिन अचानक बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिया इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित राज्य में बांट दिया इस मुद्दे पर अमित शाह ने सरकार की ओर से कमान संभाली लेकिन इसके बावजूद पीएम मोदी अमित शाह से ज्यादा सर्च किए गए। 

PM Modi Holds Highest 'Approval Rating' Among World Leaders ...

5 22 मार्च 2020 :मार्च में दुनियाभर के तमाम देश में कोरोना की चपेट में आने लगे थे भारत में भी कोरोना  के मामले मिलने ही लगे थे  पीएम मोदी ने लोगों से 22 मार्च को 1 दिन के लिए जनता  कर्फ्यू  की अपील की  साथ ही शाम 5:00 बजे कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभा रहे लोगों   केहौसला अफजाई के  लिए थाली , और ताली ,शंख बजाने की अपील की जनता ने मोदी की अपील पर ना केवल समर्थन किया बल्कि प्रधानमंत्री को खूब सर्च भी किया गया मोदी को इटली, जर्मनी ,कनाडा और आस्ट्रेलिया में काफी सर्च किया गया। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dfZ7Oc
ये है वो दिन जब मोदी छा गए पूरी दुनिया में ,मुद्दे से ज्यादा गूगल पर मोदी को सर्च करने की लग गयी होड़ ये है वो दिन जब मोदी छा गए पूरी दुनिया में ,मुद्दे से ज्यादा गूगल पर मोदी को सर्च करने की लग गयी होड़ Reviewed by N on May 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.