Aaj Ki Taja Khabar Live:पाकिस्तान एयरफोर्स में बना पहला हिन्दू पायलट ये लड़का ,यहां जाने सेना में जाने के लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा इसे
पाकिस्तान से हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों पर अन्याय और वह भेदभाव की खबरें तो आम है।

लेकिन पिछले दिनों सीमापार से एक अच्छी खबर भी आई है पाकिस्तान एयर फोर्स का पहला हिंदू पायलट मिला है पाकिस्तान एयरपोर्ट के पहले हिंदू पायलट राहुल देव सिंध इलाके के रहने वाले हैं और बतौर जनरल ड्यूटी पायलट शामिल हुए हैं इसका मतलब यह है कि वे एयरफोर्स के लिए फाइटर ऑफ ट्रांसपोर्ट कोई भी विमान उड़ाने में सक्षम है।
इबीती 16 अप्रैल को पाकिस्तान एयरफोर्स एकेडमी रिसालपुर की एक ग्रेजुएशन सेरेमनी में राहुल देव को कमीशंड किया गया इस कार्यक्रम में खुद पाकिस्तान की वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर अनवर खान भी मौजूद रहे राहुल के पायलट बनने की खबर पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर छाई हुई है इस खबर को सबसे पहले प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर रफीक अहमद खोकर ने इंटीरियर मिनिस्टर रिटायर्ड ब्रिगेडियर एजाज शाह ट्वीट के जरिए साझा किया था।

बता दें कि राहुल देव ने पाकिस्तान के एयरपोर्ट से मुकाम हासिल कर लिया लेकिन जानकारी के मुताबिक उन्होंने इसके लिए काफी संघर्ष किया है राहुल के आर्थिक रूप से कमजोर थरपकर इलाके से आते हैं पाकिस्तान के इस इलाके में हिंदुओं की आबादी रहती है लेकिन यहां न तो बुनियादी सुविधाएं मौजूदहै और ना ही स्कूल और यह पाकिस्तान का वही इलाका है जहां से अक्सर भूख और कुपोषण से बच्चों की मौत की खबरें सामने आती है।

थरपरकर इलाके से नेशनल असेंबली सीट से भी पाकिस्तान की संसद में महेश मलानी सांसद हैं, ये इस सीट पर जीतने वाले पहले हिंदू हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की सेना में 12,40000 सैनिक है और इनमें छह लाख एक्टिव है हालांकि रिकॉर्ड्स के मुताबिक इनमें कुल 100 हिंदू भी नहीं है दरअसल पाकिस्तानी सेना में कितने हिंदू है इसका आंकड़ा किसी मंत्रालय के पास नहीं है सेना में हिंदू का जिक्र सिर्फ उसी उनके शहीद होने के बाद ही किया जाता है।
राहुल ही पाकिस्तानी एयरफोर्स में पहले हिंदू नहीं है उनसे पहले एयर कमोडोर बलवंत कुमार दास भर्ती हुए थे हालांकि डिफेंस में है और ग्राउंड ड्यूटी से जुड़े काम देखते हैं इस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान बनने के बाद ही सिर्फ मुसलमानी मिलिट्री में सिर्फ मुसलमानों का एकाधिकार रहा हालाँकि ईसाइयो लेने में कभी आनाकानी नहीं की गई और कई ऊंचे ओहदे तक भी पहुंचे हैं बता दें कि साल 2000 तक हिंदुओं पर पाकिस्तानी सेना में शामिल होने पर भी पाबंदी थी जब जनरल परवेज मुशर्रफ रूल आया तब पर पाबंदी हटाई गई और साल 2006 में पाकिस्तान को पहला हिंदू अफसर कैप्टन दानिश के रूप में मिला।
Congratulations to Rahul Dev on his selection as GD Pilot in Pakistan Air Force (PAF). He hails from a remote village of Tharparkar, Sindh. All our love and prayers for him. 💕 pic.twitter.com/3swnqJI9Cr— Rafique Ahmed Khokhar (@RafiqueKhokhar) May 1, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KZ2cFM
Aaj Ki Taja Khabar Live:पाकिस्तान एयरफोर्स में बना पहला हिन्दू पायलट ये लड़का ,यहां जाने सेना में जाने के लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा इसे
Reviewed by N
on
May 05, 2020
Rating:
No comments: