अगर लॉकडाउन की वजह से लग रहा है नौकरी जाने का डर ,तो इन जॉब्स वेबसाइट्स पर करे अभी रजिस्ट्रेशन

 कोरोना वायरस के के बाद  लॉक डाउन ने पूरी दुनिया के करोड़ों लोगों की जॉब छीन ली है। 

Wall Street rises as weak private jobs data bolsters rate cut bets

ऑटोमोबाइल सेक्टर से लेकर एविएशन इंडस्ट्री और एक्सपोर्ट से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं रहा है नेशनल सैंपल सर्वे और पीरियोडिक लेबर फॉर सर्वे के अनुसार देश में तकरीर 136 मिलियन जॉब्स खतरे के दायरे में है। 

Rajasthan plans 75% quota for locals in private jobs - india news ...

वहीं कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के अनुसारअनुसार अगर टूरिज्म इंडस्ट्री अक्टूबर  तक फिर से स्थापित नहीं होती है तो 20 मिलियन जॉब्स जा सकती है इसी बीच का ही इंडस्ट्री में ले ऑफ जारी है और हाल ही में ग्रेजुएट हुए युवाओं की हायरिंग पर भी संकट मंडरा रहा है अगर आप भी इस संकट को महसूस कर रहे हैं तो निराश होने के बजाय आप कुछ फ्रीलांस वेबसाइट पर रजिस्टर कर अपनी योग्यता के अनुसार जॉब तलाश कर सकते हैं इससे ना केवल आप आय अर्जित  कर पाएंगे बल्कि कैरियर में आगे भी बढ़ पाएंगे जानें कुछ ऐसे वेब पोर्टल्स के बारे में जो बड़े पैमाने पर लोन जॉब्स की लास्ट लिस्टिंग करते हैं। 

The 1 LinkedIn Profile Practice that Users and Recruiters Need to ...

 1 लिंकडइन प्रोफाइल :इस बात की पूरी संभावना है कि आपकी लिंकडइन प्रोफाइल मौजूद हो तो क्यों नहीं इसका पूरा फायदा उठाया जाए 400 मिलियन से भी ज्यादा मेंबर्स और 200 देशों में अपनी उपस्थिति के साथ   लिंक्डइन प्रोफेशनल के साथ कनेक्ट करने का एक बेहतरीन  रिसोर्स है   हाल ही में  लिंक्डइन  प्रोफाइलर के साथ फ्रांस के क्षेत्र में उतरने की भी तैयारी की है यहां छोटे उद्योगपति और प्रोफेशनल अपने लिए फ्रीलांस आउट अकाउंटेंट्स बुक्कीपर्स डिजाइनर्स कॉपीराइटर्स आदि हायर करते हैं। 

In-demand talent on demand.™ Upwork is how.™

 2 अपवर्क :दुनिया के सबसे बड़े फ्रीलांस  मार्केट प्लेसेस में शुमार होने के साथ ही अब हर एक टॉप रेटेड वेबसाइट के तौर पर भी पहचानी जाती है यह प्लेटफार्म 30 से ज्यादा डोमैंस में डिजाइन से लेकर डेवलपमेंट एकाउंटिंग, मार्केटिंग, राइटिंग, सेल्स, एथिकल  ,राइटिंग  और कस्टमर सर्विस में कई जॉब्स उपलब्ध करवा रहा है  अपवर्क आपके इस प्लेटफार्म पर मिली पहली पांच जॉब्स की फीस का 20% और उसके बाद 5% फीस फीस के तौर पर लेता है। 

Top 3 Best Freelancing Websites || Knowledge With Raj ...

 3 फ्रीलांसर :दुनिया के 247 देशों में मौजूद इस प्लेटफार्म का यूजर बेस 30 मिलियन से अधिक है इस वेबसाइट से जुड़कर आप अपने लिए कोडिंग वेब डेवलपमेंट एकाउंटिंग डाटा एंट्री जॉब हासिल कर सकते हैं इसके अलावा समय-समय परकॉम्पिटिशंस भी  आयोजित करता है जिनमें केस प्राइज  दिए जाते हैं। 

PeoplePerHour: Hire Freelancers - Apps on Google Play

4 PeoplePerHourनाम से स्पष्ट है यह पोर्टल हर घंटे के हिसाब से टैलेंट हंट करने का ऑनलाइन मार्केटप्लेस है रिलेशन फ्रीलांसर्स को वेब बेस्ड प्रोजेक्ट्स दिलाने का काम ये  पोर्टल पिछले एक दशक से कर रहा है इस प्रोजेक्ट को कॉल बोरे टीवी स्ट्रीमिंग  फ्रीलांसर्स को ह्यूमन रिसोर्स की मदद लेने और वर्चुअल टीम के तौर पर काम करने में सहायता करती है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2W4VlRS
अगर लॉकडाउन की वजह से लग रहा है नौकरी जाने का डर ,तो इन जॉब्स वेबसाइट्स पर करे अभी रजिस्ट्रेशन अगर लॉकडाउन की वजह से लग रहा है नौकरी जाने का डर ,तो इन जॉब्स वेबसाइट्स पर करे अभी रजिस्ट्रेशन Reviewed by N on May 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.