कोरोना वायरस के के बाद लॉक डाउन ने पूरी दुनिया के करोड़ों लोगों की जॉब छीन ली है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर से लेकर एविएशन इंडस्ट्री और एक्सपोर्ट से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं रहा है नेशनल सैंपल सर्वे और पीरियोडिक लेबर फॉर सर्वे के अनुसार देश में तकरीर 136 मिलियन जॉब्स खतरे के दायरे में है।

वहीं कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के अनुसारअनुसार अगर टूरिज्म इंडस्ट्री अक्टूबर तक फिर से स्थापित नहीं होती है तो 20 मिलियन जॉब्स जा सकती है इसी बीच का ही इंडस्ट्री में ले ऑफ जारी है और हाल ही में ग्रेजुएट हुए युवाओं की हायरिंग पर भी संकट मंडरा रहा है अगर आप भी इस संकट को महसूस कर रहे हैं तो निराश होने के बजाय आप कुछ फ्रीलांस वेबसाइट पर रजिस्टर कर अपनी योग्यता के अनुसार जॉब तलाश कर सकते हैं इससे ना केवल आप आय अर्जित कर पाएंगे बल्कि कैरियर में आगे भी बढ़ पाएंगे जानें कुछ ऐसे वेब पोर्टल्स के बारे में जो बड़े पैमाने पर लोन जॉब्स की लास्ट लिस्टिंग करते हैं।

1 लिंकडइन प्रोफाइल :इस बात की पूरी संभावना है कि आपकी लिंकडइन प्रोफाइल मौजूद हो तो क्यों नहीं इसका पूरा फायदा उठाया जाए 400 मिलियन से भी ज्यादा मेंबर्स और 200 देशों में अपनी उपस्थिति के साथ लिंक्डइन प्रोफेशनल के साथ कनेक्ट करने का एक बेहतरीन रिसोर्स है हाल ही में लिंक्डइन प्रोफाइलर के साथ फ्रांस के क्षेत्र में उतरने की भी तैयारी की है यहां छोटे उद्योगपति और प्रोफेशनल अपने लिए फ्रीलांस आउट अकाउंटेंट्स बुक्कीपर्स डिजाइनर्स कॉपीराइटर्स आदि हायर करते हैं।

2 अपवर्क :दुनिया के सबसे बड़े फ्रीलांस मार्केट प्लेसेस में शुमार होने के साथ ही अब हर एक टॉप रेटेड वेबसाइट के तौर पर भी पहचानी जाती है यह प्लेटफार्म 30 से ज्यादा डोमैंस में डिजाइन से लेकर डेवलपमेंट एकाउंटिंग, मार्केटिंग, राइटिंग, सेल्स, एथिकल ,राइटिंग और कस्टमर सर्विस में कई जॉब्स उपलब्ध करवा रहा है अपवर्क आपके इस प्लेटफार्म पर मिली पहली पांच जॉब्स की फीस का 20% और उसके बाद 5% फीस फीस के तौर पर लेता है।

3 फ्रीलांसर :दुनिया के 247 देशों में मौजूद इस प्लेटफार्म का यूजर बेस 30 मिलियन से अधिक है इस वेबसाइट से जुड़कर आप अपने लिए कोडिंग वेब डेवलपमेंट एकाउंटिंग डाटा एंट्री जॉब हासिल कर सकते हैं इसके अलावा समय-समय परकॉम्पिटिशंस भी आयोजित करता है जिनमें केस प्राइज दिए जाते हैं।
4 PeoplePerHour: नाम से स्पष्ट है यह पोर्टल हर घंटे के हिसाब से टैलेंट हंट करने का ऑनलाइन मार्केटप्लेस है रिलेशन फ्रीलांसर्स को वेब बेस्ड प्रोजेक्ट्स दिलाने का काम ये पोर्टल पिछले एक दशक से कर रहा है इस प्रोजेक्ट को कॉल बोरे टीवी स्ट्रीमिंग फ्रीलांसर्स को ह्यूमन रिसोर्स की मदद लेने और वर्चुअल टीम के तौर पर काम करने में सहायता करती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2W4VlRS
अगर लॉकडाउन की वजह से लग रहा है नौकरी जाने का डर ,तो इन जॉब्स वेबसाइट्स पर करे अभी रजिस्ट्रेशन
Reviewed by N
on
May 05, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
May 05, 2020
Rating:
No comments: