बॉयज लॉकर रूम के मामले में गुस्से में तिलमिलाई मीरा कपूर ,माँ बाप से बेटों की परवरिश को लेकर कही ये बात
देश में कोरोना संक्रमण के साथ ही एक और मुद्दा इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है यह मुद्दा 'बॉयज लॉकर रूम 'का है।

दरअसल हाल ही कुछ स्कूली बच्चों ने इंस्टाग्राम पर ग्रुप बनाकर अश्लील बातें की स्कूल की लड़कियों की फोटो एडिट करके ग्रुप में भी शेयर कि इस ग्रुप का नाम 'बॉयज लॉकर रूम ' था इस ग्रुप की चैट वायरल होने के बाद बच्चों से यह जुड़ा यह मुद्दा काफी गरमा गया है बॉलीवुड स्टार भी इस पर काफी रिएक्ट कर रहे हैं।

इसी बीच शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने 'बॉयज लॉकर रूम'में बच्चों की चैटिंग पर गुस्सा जताया मीरा सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने बच्चों की परवरिश को लेकर अपनी बात रखी है उन्होंने कहा कि अगर आप अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं तो इसे एक रिक्वेस्ट समझे हमें सावधान रहने की सीख देने के बजाय अपने बेटों को समझाना चाहिए मीरा ने आगे लिखा हम अपने बेटों को इज्जत करना सिखाना चाहिए उन्हें लैंगिक समानता के बारे में बताएं।

उन्हें सिखाये की उनका महिलाओं के शरीर अटेंशन और समय पर कोई हक नहीं है हमें नम्रता सिखाने के बजाय अपने बेटों को पर्सनल स्पेस के बारे में सिखाना चाहिए मीरा ने आगे कहा कि अपने बेटों को सिखाए की वो किसी को घूरे नहीं उन्हें हेल्थी मर्दानगी रोमांस और सेक्सुअल रिलेशनशिप के बारे में बताएं।

सोशल मीडिया यूजर्स मीरा के इस नोट पर जमकर रिजेक्ट कर रहे हैं बता दें कि इंस्टाग्राम पर बनाए गए इस बॉयज लॉकर रूम मामले की जांच कर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की टीम कर रही है पुलिस ने ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार भी कर लिया है पूछताछ में पता चला है कि इस ग्रुप का एडमिन नोएडा का एक लड़का है यह बालिग है और उसने अपने दोस्तों को इस ग्रुप में जोड़ा था इस ग्रुप में करीब आठ से 9 लड़के एक्टिव थे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2yGIdZY
बॉयज लॉकर रूम के मामले में गुस्से में तिलमिलाई मीरा कपूर ,माँ बाप से बेटों की परवरिश को लेकर कही ये बात
Reviewed by N
on
May 08, 2020
Rating:
No comments: