ऐसी लड़की जिसके शरीर पर निकल आती है पेड़ो की कोंपल

एक अनोखी बीमारी ट्रीमैन सिंड्रोम से जूझ रही बांग्लादेशी लड़की सहाना खातून। 

bangladesh treats first case of tree girl syndrome - India TV ...

सहाना के पिता उसे अस्पताल से घर ले गए क्योंकि उन्हें लगने लगा है कि उनकी बेटी कभी ठीक नहीं हो सकेगी अंतिम महीने चिकित्सकों ने सहाना खातून का ऑपरेशन करके उसके शरीर पर पेड़ के तनों जैसे उग रहे इस  हिस्सों को  हटाया  था उसे शरीर पर कठोर कोशिकाएं  उगने  की एक अनोखी बीमारी है जो बहुत कम लोगों में पाई जाती है। 

पेड़ बनती जा रही है ये लड़की, डॉक्टर ...

माना जाता है कि 10 वर्षीय बच्ची इस बीमारी का सामने करने वाली पहली महिला है उसका उपचार ढाका  के  मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निशुल्क किया जा रहा है शुरुआती ऑपरेशन को डॉक्टरों ने सफल करार दिया था परंतु सहाना के पिता मोहम्मद शाहजहां का कहना है कि इसके बाद से उनकी बच्ची की हालत और गंभीर हो गई है इसलिए अब मैं उसका और उपचार नहीं करवाना चाहते हैं। 

पेड़ बनती जा रही है ये लड़की, डॉक्टर ...

शाहजहां के अनुसार डॉक्टरों ने उनकी बेटी के शरीर पर उभरे  तनो  को को हटा दिया लेकिन इसके बाद में दोबारा उग आए और अब की बार में ज्यादा मोटा और मजबूत हैं वह कहते हैं कि मैं भयभीत हूं डॉक्टर का कहना है कि मेरी बेटी को 8 से 10  ऑपरेशन करवाने होंगे लेकिन लेकिन क्या गारंटी है  सर्जरी  के बाद उसकी बीमारी दूर हो जाएगी अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी यूनिट के प्रमुख सामंत लाल सैनी सचिव आगे और उपचार के लिए अस्पताल में रखना चाहते थे परंतु  सहाना  के गरीब पिता ने ऐसा करने से इनकार कर दिया क्योंकि उनकी बेटी की सेहत में कोई सुधार नहीं देख रहा था इसलिए वह  उसे  लेकर चले गए हालांकि डॉक्टरों ने उसे  कुछ  और  हफ्ते उपचार करवाने को कहा था। 

Diagnosed: First Female Case of 'Tree Man Syndrome' | Clinical And ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2M0SrHI
ऐसी लड़की जिसके शरीर पर निकल आती है पेड़ो की कोंपल ऐसी लड़की जिसके शरीर पर निकल आती है पेड़ो की कोंपल Reviewed by N on May 26, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.