चल इतनी तेज हवा की गाड़ियों के बीच खड़ा ट्रक एक दम से उड़ गया हवा में ,देखने वाले रह गए अचम्भे में ,यहां देखे वीडियो
सर्विलांस कैमरा में कैद हुई एक विचित्र घटना में तेज हवाओं ने एक ट्रक को जमीन से उठा लिया और सड़क पर वापस पटकने से पहले उसके आगे के पहिए के चारों और फेंक दिया।

यह फुटेज चीन के सिचुआन में कैप्चर किया गया है एक छोटा ट्रक लाल बत्ती पर दूसरी कारों के साथ इंतजार कर रहा था अचानक इतनी तेज हवा चलेगी ट्रक ने उड़ान भर ली ट्रक का वजन 1. 8 टन था इसके आकार और वजन के बावजूद शक्तिशाली हवाएं इससे स्पष्ट रूप से आसानी से पलटने में सक्षम थी जबकि शनिवार को स्टॉप लाइट पर चौराहे पर इंतजार कर रही अन्य कारे हवाओं से अप्रभावित रही।

Weibo और Miaopai जैसे चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विचित्र घटना सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है इसमें को हवा में उड़ता दिखाया गया है गाड़ी केपहिये चारों तरफ घूम जाते हैं और गाड़ी हवा में उछलकर फुटपाथ पर आ जाती है।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एक चक्रवात था और तेज हवाएं नहीं थी जो ट्रक को ऊपर ले जाती सौभाग्य से चालक ने सीट बेल्ट पहन रखी थी और उसे केवल मामूली चोटों के साथ दुर्घटना में बचने में सफल रहा ट्रक के में मौजूद अन्य लोगों को भी हल्की चोटें लगी है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WXZLZI
चल इतनी तेज हवा की गाड़ियों के बीच खड़ा ट्रक एक दम से उड़ गया हवा में ,देखने वाले रह गए अचम्भे में ,यहां देखे वीडियो
Reviewed by N
on
May 14, 2020
Rating:

No comments: