खुसखबरी :भारत तैयार कर सकता है अक्टूबर तक कोरोना की वेक्सीन ,इस भारीतय कम्पनी का ने किया दावा

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस नामक महामारी से जूझ रही है अब तक पूरी दुनिया में  5 लाख एक्टिव केस  सामने आ चुके हैं। 

Italy develops first vaccine against Coronavirus | इजरायल ...

वहीं 3.4 लाख  लोगों की मौत भी हो चुकी है लेकिन अब तक और इसकी  वेक्शन बनने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत को   2 अक्टूबर तक कोरोना की वैक्सीन मिल सकती है इतना ही नहीं अब  ये वेक्सीन  सिर्फ हजार रुपए की कीमत में उपलब्ध होगी मीडिया रिपोर्ट्स में भारत की वैक्सीन निर्माता कंपनी 'सिरम इंस्टीट्यूट इंडिया' के हवाले से दावा किया जा रहा है सिरम दुनिया की सबसे बड़ीवेक्सीन  निर्माता कंपनी है हालांकि दावा कितना सच होगा यह तो वक्त ही बताएगा। 

कब तक बनेगी कोरोना वायरस की वैक्सीन ...

कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में दुनिया भर के  वैज्ञानिक जुटे  हैं 30 मई तक 115 वेक्सीन रजिस्टर्ड कराई गई थी यह किसी ना किसी स्टेज में है हालांकि डब्ल्यूएचओ ने इनमें से सिर्फ 7-8 को सबसे आगे माना है लेकिन भारत में वैक्सीन कब तक आएगी और इसके सफल होने का कितना चांस है यह सब सिर्फ एक वेक्सीन  पर टिका है भारत की उम्मीद इस वैक्सीन पर टिकी है वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई जा रही ChAdOx1 nCoV-19 वैक्सीन  है 23 अप्रैल को इसका ट्रायल शुरू हुआ है इस वैक्सीन को बनाने वाले  वैज्ञानिकों का दावा है कि इस वैक्सीन से प्रोटीन प्रतिरोधक क्षमता सक्रिय होगी। 

Healthy life News In Hindi : US Coronavirus Cases | Coronavirus ...

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में  covid 19  के लिए वैक्सीन का परीक्षण मई तक 500 लोगों पर कर लिया जाएगा यूनिवर्सिटी में वैक्सीनोलॉजी के प्रोफेसर सारा गिलबर्ट ने एक मैगजीन को यह जानकारी दी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक 18 से लेकर 55 साल के लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है अक्टूबर तक वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा चरण पूरा हो जाएगा इसके बाद बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो सकेगा। 

HIV Vaccine Trial: HIV Aids से बचा सकती है यह ...

इससे  कोरोनावायरस पर काबू पाने में मदद मिलेगी प्रोफेसर गिलबर्ट ने 1994 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में 1994 में वेक्सीन पर रिसर्च शुरू की थी शुरुआत में इस वैक्सीन का ट्रायल बंदरों पर हुआ था शुरुआत में इसके नतीजे भी अच्छे देखने को मिला लेकिन बाद में यह वैक्सीन बंदरों में  कोरोना  संक्रमण को रोकने में ज्यादा सफल नहीं दिखी हालांकि जिन बंदरो में संक्रमण दिखा उनमें निमोनिया और वायरस के लक्षण नहीं दिखे इसलिए को वैज्ञानिक विशेषज्ञों का मानना है कि अब  वेक्सीन  आंशिक तौर पर सफल है। 

Bharat Biotech Coronavirus Vaccine: Corona Vaccine Being Prepared ...

 अब  विशेषज्ञ ने इसके अगले चरण के ट्रायल की तैयारी कर ली है अमेरिकी सरकार ने वेक्सीन  को लेकर फंडिंग भी  की है  इस वेक्सीन को बनाने के लिए भारत की कंपनी ने कमर कस ली है कंपनी ने ऑक्सफोर्ड से साझेदारी भी कर ली है। 

Corona Virus Health Ministry Do Not Need To Panic Covid 19 Vaccine ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ysjicy
खुसखबरी :भारत तैयार कर सकता है अक्टूबर तक कोरोना की वेक्सीन ,इस भारीतय कम्पनी का ने किया दावा खुसखबरी :भारत तैयार कर सकता है अक्टूबर तक कोरोना की वेक्सीन ,इस भारीतय कम्पनी का ने किया दावा Reviewed by N on May 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.