बिहार के मुख्यमंत्री ने की प्रवासी मजदूरों से बात ,याद आ गया सबको खेसारी लाल यादव का ये गाना

भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव के गाना गुजरे साल काफी हिट हुआ था कि  नून रोटी खाएंगे जिंदगी संग ही बिताएंगे।

CM नीतीश का ऐलान- क्वारनटीन के बाद ...

 शनिवार को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मजदूरों प्रवासी मजदूरों का हाल जाना     तो अररिया के 1 साल में किसी गाने की तर्ज पर कहा कि  नून रोटी खाएंगे और कोरोना को  भगाएंगे  अब वापस नहीं जाएंगे

COVID-19, 44.5% of Bihar's cash transfers,10 lakh Migrant workers ...

इतना सुनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसी गाने की तर्ज पर जवाब दिया ठीक है।

मजदूरों की मदद के लिए नीतीश सरकार के ...

इसके बाद फोरबिसगंज क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मौजूद प्रवासियों अधिकारियों ने खूब तालियां बजाई सीएम के साथ ही संगीत में जुगलबंदी अररिया के  एमएस टेढ़ी    मसहरी  फोरबिसगंज केंद्र पर 10 मई को चंडीगढ़ से आए प्रवासी श्रमिक के साथ ही बातचीत को में देखने को मिली उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने 20 जिलों के 40 क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों से बातचीत की।

नीतीश पर चलाए तेजस्वी ने तीर, कहा ...

सबने एक सुर  में कहा हम यहीं रहकर काम करेंगे चाहे कुछ भी हो जाए अब हमें वापस नहीं जाना है सिवान के बीपी पब्लिक स्कूल अमरोली में गाजियाबाद से एक प्रवासी श्रमिक ने बताया कि मैं मेट्रो प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन में काम करते थे वह अपने राज्य में ही रह कर काम करना चाहते हैं मुजफ्फरपुर में महिला कॉलेज बेला केंद्र पर पंजाब के जालंधर से आई प्रवासी महिला ने कहा कि जूता फैक्ट्री में काम करती थी पति भी वही साथ थी अब दोनों यहीं रखा अपना काम शुरू करना चाहते हैं।

हरियाणा: पानीपत में प्रशासन ने ...

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी ने कहा कि यहां किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है समय पर भोजन मिलता है दूध और बच्चों को बिस्किट भी मिल रहा है मच्छरदानी, बर्तन ,बिछावन ,साबुन, कपड़े और अन्य जरूरी सामान भी दिए गए हैं मुख्यमंत्री शेखपुरा ,भोजपुर,  नवादा ,सुपौल और मधेपुरा में भी कई   प्रवासी मजदूरों के साथ सीएम की वीडियो कांफ्रेंस के दौरान कमरे की व्यवस्था दुरुस्त दिखी प्रवासी मजदूरों ने कहा कोई दिक्कत नहीं है मुझे पर मुख्यमंत्री ने भी संतुष्टि जताई।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZxrRxW
बिहार के मुख्यमंत्री ने की प्रवासी मजदूरों से बात ,याद आ गया सबको खेसारी लाल यादव का ये गाना बिहार के मुख्यमंत्री ने की प्रवासी मजदूरों से बात ,याद आ गया सबको खेसारी लाल यादव का ये गाना Reviewed by N on May 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.