लॉकडाउन में पति के साथ रहने को लेकर सुजैन खान ने किया ये खुलासा ,इस वजह से हम रह रहे है साथ

बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और सुजैन खान को अलग हुए 6 साल हो चुके हैं।

Hrithik Roshan on Sussanne Khan: I share a wonderful relationship ...

इसके बावजूद भी वे एक-दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं शायद यही वजह है कि  लॉकडाउन  में दोनों एक साथ एक छत के नीचे रह रहे हैं दरअसल देश में लॉक डाउन चालू होने के बाद सुजैन अपना घर छोड़कर  ऋतिक के घर में शिफ्ट हो चुकी है इस पर  सुजैन ने अब खुलकर बातचीत की है। 

It's official! Hrithik Roshan and Sussanne Khan are divorced - The ...

 हाल ही में सुजैन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह विग इंडिया  मैगजीन का एक आर्टिकल शेयर किया  जिसमे सुजैन की पूरी बातचीत छपी है इंटरव्यू के दौरान  सुजैन ने कई सारी बातों का खुलासा किया उन्होंने यह भी कहा कि तलाक के बाद आखिर क्यों वह  और ऋतिक एक साथ एक घर में रह रहे हैं।

Sussanne moves in with ex-husband Hrithik to be with kids amid ...

सुजैन ने कहा की जब हमे लॉकडाउन  के बारे में पता चला था मैंने और रितिक ने फैसला लिया कि जब तक  लॉकडाउन  खत्म नहीं   हो जाता हम अपने बच्चों के लिए एक साथ घर में रहेंगे ताकि उन्हें किसी चीज की कमी महसूस ना हो।

Hrithik Roshan Thanks Ex Sussanne Khan For Temporarily Moving In ...

सुजैन बताती है कि  लोकडाउन के पहले दिन ही हमने कई तरह की एक्टिविटीज की लिस्ट  तैयार कर ली थी जैसे एक साथ किताब पढ़ना, म्यूजिक सुनना, किचन में काम करना इत्यादि ये ऋतिक का आईडिया था की  सप्ताह में 5 दिन हम सब एक साथ बैठकर कम से कम 1 घंटे के लिए  अपनी मनपसंद किताबे पढ़ेंगे।
अपने हस्बैंड की तारीफ  करते हुए सुजैन ने बताया की   ऋतिक इस  दुनिया के बेस्ट जिम ट्रेनर है मैं रोजाना उनके साथ शाम में वर्कआउट करती हूं और इस दौरान में मुझे कई सारे सिंपल स्टेप सिखाते हैं जिससे मैं आसानी से कर लेती हूं।

Hrithik Roshan - Sussanne Khan party together

सुजैन का मानना है कि अपने दोनों बेटों की अच्छी परवरिश के लिए उन्होंने रितिक के साथ रहने का फैसला किया ताकि वे अपने बच्चों को एक अच्छा इंसान बना सके इसके साथ ही अपने बच्चों को किसी चीज की कमी नहीं होने महसूस होने नहीं देना चाहते जिस वजह से उन्होंने  यह निर्णय लिया  वहीं सुजैन ने भी यह भी कहा कि  लॉकडाउन ऋतिक  और मैं अपने बच्चों के साथ कई सारे अनमोल यादें बना रहे हैं हम कई दिनों से इकट्ठा  रह रहे और प्यार और सम्मान के साथ वक्त गुजार रहे हैं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fIPOIj
लॉकडाउन में पति के साथ रहने को लेकर सुजैन खान ने किया ये खुलासा ,इस वजह से हम रह रहे है साथ लॉकडाउन में पति के साथ रहने को लेकर सुजैन खान ने किया ये खुलासा ,इस वजह से हम रह रहे है साथ Reviewed by N on May 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.