सोशल मीडिया पर जानवरों की वीडियो वायरल होते हैं अपने से सांप और हाथी की कई लड़ाइयां देखि होगी।
हमने जंगल में चूहे बिल्ली और शेर की भी कई दुर्लभ वीडियो देखे होंगे लेकिन इस बार ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति भैंस को लात मारने की कोशिश करता है लेकिन ऊपर वाले की लाठी ऐसी पड़ती है कि आपको समझ में आ जाएगा कि किसी को बेजुबान सताना कितना भारी पड़ता है।
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पीछे बाइक पर बैठा है और भैंस उसके पास से गुजरते वक्त तो उसे जोर से लात मारता है लेकिन वह बैलेंस खो देता है और सड़क किनारे गिर जाता है।
गाड़ी चला रहा शख्स भी गिर जाता है और बाइक बाइक दूर चली जाती है 5 सेकंड के वीडियो काफी वायरल हो रहा है सुशांत नंदा ने ये वीडियो शेयर करते कैप्शन में लिखा कर्मा का कोई महत्व नहीं होता।
यह आपको वही देता है जिस से आप हकदार होते है और से तत्काल मिला सुशांत नंदा ने इस वीडियो को 25 मई को शेयर किया था इसे अब तक 27000 से ट्वीट हो चुके हैं और साथ ही 5000 से ज्यादा लाइक्स और 1000 से अधिक ट्वीट्स हो चुके हैं ट्विटर पर भी लोगों ने ऐसे शानदार एक्शन दिए हैं।
Karma has no menu.It serves you what you deserve👍And when it is instant..... pic.twitter.com/4HCGAn5iYy
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 25, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2zzDWYL
वीडियो वायरल : बेजुबान जानवर को लात मारना इस शख्स को पड़ा महंगा ,कैसे दी उसे भगवान ने सजा
Reviewed by N
on
May 27, 2020
Rating:
No comments: