लग गया नौतपा ,देश में बढ़ने वाला है सूर्य का कहर ,इन राज्यों में हुआ लू का अलर्ट जारी ,मौसम विभाग ने दी चेतावनी

आज से लू का रेड अलर्ट जारी हो चुका है जब आसमान से दूर के रूप में  आग  बरसेगी क्योंकि सोमवार से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है। 

Raipur News: Nautapa 2020 : 25 मई से शुरू हो रहा है ...

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार झुलसा देने वाली गर्मी से सामना होने वाला है कुछ उत्तरी राज्यों में  लू का खतरा   बताया है जिससे साफ है कि अगले कुछ दिन सूर्य देव  जमकर परीक्षा लेने वाले हैं इसलिए इन दिनों में काफी   जमकर पानी पिए, तेज गर्मी से बचने के लिए दूध और दही का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें साथ ही नारियल पानी को ठंडक देने वाली दूसरी चीजें  भी खाये  राजस्थान दिल्ली ,उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश और तेलंगाना के अधिकतर लू की चपेट में रह सकते हैं राज्य मे लगातार तापमान बढ़ने की संभावना के चलते रेड वार्निंग दी गई है। 

नौतपा की शुरुआत से पहले सूरज के तीखे ...

पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज वार्निंग जारी की गई है बता दें  की मौसम गंभीरता के आधार पर रंगों का चयन करते हुए इलाकों का वर्गीकृत करता है  मसलन  सबसे कम खतरा ग्ध्रप्रदेश ,कर्नाटक में भी अगले तीन-चार दिन तक  लू का खतरा बना रहेगा यानी क्षेत्रों में तापमान 43 से 40 डिग्री तक पहुंचने की पूरी आशंका है   दिल्ली की सर्दी और गर्मी दोनों ही प्रख्यात है पिछले साल दिसंबर में 5 से 6 डिग्री तक लुढ़कने   वाला 25 और 26 मई की अधिकतम 40 डिग्री रह सकता है आईएमडी के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलेगी। 

Nautapa 2020 : अब आसमान से बरसेगी 'आग', आज से ...

शनिवार को दिल्ली का तापमान 46 . 2 डिग्री दर्ज किया गया था जो इस मौसम का अधिकतम था रविवार को टेंपरेचर 45.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया यह स्थिति 29  मई तक बनी रहेगी हालांकि अगले शनिवार और रविवार को बारिश की संभावना भी जताई जा रही है एमपी के कई जिलों में तापमान 46 डिग्री मध्य प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है  निमाड़  प्रांत का खरगोन 46 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा  तप  रहा है तो राजधानी भोपाल में भी पारा 40 डिग्री पार पहुंच गया है वहीं खंडवा ,बड़वानी और बुरहानपुर, रतलाम ,उज्जैन,धार ,मंदसौर ,नीमच, झाबुआ में तापमान 42 डिग्री से नीचे ही नहीं आ रहा है साथ ही प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में  लू के  हालात बनते नजर आ रहे हैं। 

nautapa kya hai kab se hai 2020 - नौतपा में आग ...

चंबल ,ग्वालियर ,खजुराहो भी भयंकर ताप रहे हैं हिंदू मान्यता के अनुसार सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा प्रारंभ हो जाता है  नौतपा  के दौरान सूर्य की लंबवत किरणें धरती पर पड़ती है लेकिन इस बार शुक्र तारा अस्त होने से देश के कई हिस्सों में बारिश आंधी आ सकती है सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के लिए आता है तो उन दिनों के लिए पहले 9 दिन तक  सर्वाधिक  ज्यादा गर्मी वाले होते हैं इन्हीं शुरुआती 9 दिनों को   नौतपा   के नाम से जाना जाता है यदि इन दिनों में बारिश ना हो और नहीं ठंडी हवा चले तो माना जाता है कि इस बार बारिश अच्छी होगी यानी नौतपा में जितनी गर्मी इतनी अच्छी बारिश। 

सूर्य करेंगे 25 मई को रोहिणी नक्षत्र ...

लेकिन इस बार 31 मई को शुक्र तारा अस्त हो रहा है शुक्र ग्रह रस प्रधान करने वाला है इसलिए इस बार नौतपा में बारिश आंधी और तूफान आदि आएंगे यह प्रभाव  नौतपा के आखिरी 2 दिन में अधिक देखने को मिलेंगे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2zhZ3Pr
लग गया नौतपा ,देश में बढ़ने वाला है सूर्य का कहर ,इन राज्यों में हुआ लू का अलर्ट जारी ,मौसम विभाग ने दी चेतावनी लग गया नौतपा ,देश में बढ़ने वाला है सूर्य का कहर ,इन राज्यों में हुआ लू का अलर्ट जारी ,मौसम विभाग ने दी चेतावनी Reviewed by N on May 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.