ऋषि कपूर और इरफ़ान खान की याद में कलर्स चैनल करने जा रहा है म्यूजिकल कंसर्ट ,ये सितारे लॉकडाउन में ऐसे लगे इसमें भाग
कलर्स टीवी दिवंगत ऋषि कपूर और इरफान खान की याद में वर्चुअल म्यूजिकल कंसर्ट करने जा रहा है।

10 मई को दोपहर 12:00 बजे प्रसारित होने जा रही इस कंसर्ट का नाम 'दर्द-ए-दिल' रखा गया है 5:00 बजे शाम में फिर दोबारा इस कंसर्ट को दिखाया जाएगा इसमें कई नामी-गिरामी हस्तियां दोनों दिवंगत हो याद करती भी नजर आएंगी इरफान खान और ऋषि की अचानक मौत पर फिल्म और मनोरंजन जगत सदमे में है दोनों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है।

इसी बीच कलर्स टीवी 10 मई को उनकी याद में म्यूजिकल कंसर्ट करने जा रहा है दिन के 12:00 बजे और शाम के 5:00 बजे दिखाया जाने वाला वर्चुअल का नाम दिया गया है दर्द-ए-दिल कलर्स ने सोशल मीडिया पर पेज पर दर्द ए दिल की कंसर्ट की झलक पेशकश की जिसमें हिना खान दीवाना फिल्म का गाया हुआ गाना गाकर उनको याद कर रही है।

शो जुड़े एक शख्स ने बताया कि लॉकडाउन के कारण दोनों को सम्मान नहीं दिया जा सका था ये कंसर्ट उनकी विरासत को याद करने के लिए आयोजित किया गया है उन्होंने बताया कि म्यूजिक दिलों को जोड़ने का एक माध्यम है इसलिए उन्हें उम्मीद है कि उनके फैंस शो के माध्यम से उन्हें सम्मान दे सकेंगे।

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम की शूटिंग कलाकारों ने अपने-अपने घरों मे रहते हुए की है इस कंसल्ट में हीना खान ,भारती सिंह ,मनीष पॉल, गायक सुखविंदर सिंह ,आदित्य नारायण ,अब्बू मलिक राइजिंग स्टार के प्रतिभागी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे शो से जुड़ने पर कॉमेडी स्टार भारती सिंह का कहना है कि यह श्रद्धांजलि का एक अच्छा मौका है हम सब के लिए जिससे उन दोनों दिवंगत हस्तियों को सम्मान दिया जा सके।
His smile, warmth and love ♥️ #RishiKapoor ji will be missed forever. Join us and @eyehinakhan as we give a musical tribute to the lost stars. Tune in to #DardEDil on 10th May, Sunday 12 & 5 PM. #IrrfanKhan #RIP #WeMissYou #Colors pic.twitter.com/TovSjRWD5o— COLORS (@ColorsTV) May 7, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YJEaqE
ऋषि कपूर और इरफ़ान खान की याद में कलर्स चैनल करने जा रहा है म्यूजिकल कंसर्ट ,ये सितारे लॉकडाउन में ऐसे लगे इसमें भाग
Reviewed by N
on
May 08, 2020
Rating:
No comments: