आज की बड़ी खबर:जिन डॉक्टर्स के साथ की मौलानाओ ने बदसलूकी ,उन्ही डॉक्टर्स के इलाज से ठीक होने के बाद पछतावे में फुट -फुट कर रोये मौलाना
उत्तर प्रदेश में जमातियों द्वारा कोरोनावायरस से बदसलूकी के लिए कई सारे मामले सामने आए थे।

लेकिन आज कानपुर से अनोखी तस्वीरें सामने आई है जहां हैलट अस्पताल में कोरोना की जंग जीत कर डिस्चार्ज हुए मदरसे के छात्र मौलाना समेत 17 लोगों ने डॉक्टर से माफी मांगी उन्होंने अस्पताल के गेट पर रो-रो कर क्षमा मांगते कोरोना योद्धाओं के लिए दुआ मांगी।

साथ ही कागज पर डॉक्टर्स के लिए शुभ संदेश भी लिखें कानपुर के हैलट अस्पताल में मदरसे के कई छात्र और मौलानाओं को भर्ती किया गया था इस दौरान डॉक्टर से बदसलूकी की कई मामले सामने आए थे बावजूद इसके कोरोना वायरस ने अपना फर्ज निभाते 17 लोगों को पूरी तरह से ठीक करने के बाद तालियां बजाकर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया।

डॉक्टर्स के समर्पण को देखकर कुली बाजार मदरसे के मौलाना के साथ छात्रों ने ना सिर्फ तालियां बजाई बल्कि रो-रोकर अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी जिसे देखकर डॉक्टर्स भी खुश है।

डॉक्टर आर के मोरिया ने बताया कि कुली बाजार मदरसे से मौलाना के साथ 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव थे इन सब को दिल्ली से आए जमातियों से संक्रमण मिला था इनमें 17 लोगों को ठीक कर डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dv5eOz
आज की बड़ी खबर:जिन डॉक्टर्स के साथ की मौलानाओ ने बदसलूकी ,उन्ही डॉक्टर्स के इलाज से ठीक होने के बाद पछतावे में फुट -फुट कर रोये मौलाना
Reviewed by N
on
May 08, 2020
Rating:
No comments: