बाहुबली के भल्लालदेव को हां कर दिया उनकी गर्लफ्रेंड ने ,इस तरह से तश्वीर शेयर कर जताई ख़ुशी

बाहुबली में भल्लालदेव के किरदार से दर्शकों के बीच मशहूर हुए एक्टर राणा दग्गुबाती फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आये  हैं। 

Photo by Rana Daggubati on May 12, 2020. Image may contain: 2 people, tree and outdoor

उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर  मिहिका बजाज संग अपने  रिश्ते पर मोहर लगा दी है राणा ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है उन्होंने मूवी का के साथ एक फोटो शेयर करते लिखा है और उसने हां कर दी।

Photo shared by Rana Daggubati on February 12, 2020 tagging @erosnow. Image may contain: 1 person, beard

इस खुशी का सबूत उनकी यह तस्वीर और कैप्शन दे रहे हैं उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी फोटो शेयर की है इस मौके पर श्रुति हसन, श्रिया पिलगांवकर, तमन्ना, कृति खरबंदा आदि सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है अनिल कपूर बधाई हो मेरे हैदराबाद वाले बेटे तुम दोनों के लिए बहुत अच्छा हुआ। 

Photo by Rana Daggubati on February 02, 2020. Image may contain: 1 person, beard

बता दें कि मिहिका बजाज  इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ड्यू ड्रॉप्स संस्थापक है वे इंस्टाग्राम पर अपने प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती है वही राणा दग्गुबती  के बारे में तो सब जानते ही हैं उन्होंने साउथ फिल्मों के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है साउथ फिल्म फिल्मों में तो उनकी पॉपुलेरिटी काफी थी लेकिन बाहुबली के बाद से भी हिंदी दर्शकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हो गया है। 

Photo by Rana Daggubati on January 01, 2020. Image may contain: one or more people, beard, hat and closeup

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद





from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35SYaZk
बाहुबली के भल्लालदेव को हां कर दिया उनकी गर्लफ्रेंड ने ,इस तरह से तश्वीर शेयर कर जताई ख़ुशी बाहुबली के भल्लालदेव को हां कर दिया उनकी गर्लफ्रेंड ने ,इस तरह से तश्वीर शेयर कर जताई ख़ुशी Reviewed by N on May 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.