पाकिस्तानी ने पीएम मोदी से लगायी गुहार ,बोला मुझे मेरा कबूतर वापस दे दीजिये ,यहां जाने पूरा मामला

मोदी साहब मुझे मेरा कबूतर वापस कर दीजिए मैं उसे बहुत प्यार करता हूं। 

A Pakistani Urges To Pm Modi To Return Back His Pigeon ...

 वह  मेरे परिवार का सदस्य है यह एक पाकिस्तानी का कहना है अब  वह  अपना कबूतर वापस पाने को वह पीएम तक गुहार लगा  रहा है  आखिर आप भी सोच रहे होंगे कि पूरा मामला क्या है जम्मू कश्मीर के कठुआ के मनिहारी गांव में एक पाकिस्तानी कबूतर को जासूसी के शक में पकड़ा गया पाकिस्तान के नारोंवाला जिले के गांव बगदाद शरीफ निवासी हबीबुल्लाह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो में हबीबुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कबूतर को रिहा करने की गुहार लगाई उसने अपने आप को कबूतर का मालिक भी बताया वीडियो में पीएम को संबोधित करते हुए हबीबुल्ला कह रहा है कि मोदी साहब मेरा कबूतर वापस करो मैं उससे काफी प्यार करता हूं। 

A Pakistani Urges To Pm Modi To Return Back His Pigeon ...

इस पाकिस्तानी युवक ने कहा कि उसका कबूतर जासूसी के लिए नहीं गया था पक्षी सीमाओं के बंधन से मुक्त हैं वह कबूतर पालता है कबूतर उसके घर से उड़ा और कटवा के मनियारी गांव पहुंच गया जहां उसे पुलिस ने  जासूस समझकर कब्जे में ले लिया है जिस नस्ल का कबूतर मनिहारी में पकड़ा गया उसी नस्ल के कई और कबूतर उसके घर में है जिनको उनके वीडियो में दिखाया गया है। 

A Pakistani Urges To Pm Modi To Return Back His Pigeon ...

इस नस्ल के100 से अधिक कबूतर उसके पास है इन कबूतरों की निगरानी के लिए उसने पैरों में रिंग बांध रखा है और अपना मोबाइल नंबर और नाम भी लिखा है हबीबुल्ला ने बताया कि ईद के दिन उन्होंने घर से कबूतर उड़ाए थे उनमें से एक कबूतर सीमा पार चला गया उसके पास इस  नस्ल के जितने भी कबूतर है उनके पैरों में रिंग बांधकर अपना नाम व मोबाइल नंबर लिखा है कि खो जाने पर उसका कबूतर वापस मिल सके। 

Pm Modi Coronavirus Lockdown Latest Announcement News In Hindi: Pm ...

हबीबुल्लाह ने पाकिस्तानी सरकार से भी आग्रह किया है कि उसके कबूतर  को वापस लाने के लिए भारत सरकार से बात करें या  अगर उसका  कबूतर नहीं मिला तो है बॉर्डर पर जाकर विरोध प्रदर्शन करेगा याद रहे की एसएसपी कटवा शैलेंद्र के अनुसार यह कबूतर  कंटीली तार  के नजदीक से पकड़ा गया था भारत पाकिस्तान के सीमावर्ती गांवों के लोगों में कबूतर पालने की दशकों पुरानी परंपरा है अटारी सेक्टर के कई सीमावर्ती गांवों के लोग अलग-अलग देशों के बीच प्रतियोगिता भी करवाते हैं कई बार उड़कर सिमा पार भी चले भी जाते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XFMLrY
पाकिस्तानी ने पीएम मोदी से लगायी गुहार ,बोला मुझे मेरा कबूतर वापस दे दीजिये ,यहां जाने पूरा मामला पाकिस्तानी ने पीएम मोदी से लगायी गुहार ,बोला मुझे मेरा कबूतर वापस दे दीजिये ,यहां जाने पूरा मामला Reviewed by N on May 28, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.