सांप का नाम सुनते ही ज्यादा लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं लेकिन महाराष्ट्र के शोलापुर जिले में एक गांव है जिसके हर घर में सांप पाए जाते हैं है ना अजीब।
लेकिन यह सच है यानी इस गांव में सांप मेहमान नहीं बल्कि घर के सदस्य माने जाते हैं सोलापुर जिले का सेतपाल गांव मुंबई हैदराबाद मार्ग पर स्थित है जो बीजापुर और गढ़ को जाने वाली लाइनों से भी जुड़ा है सोलापुर का कपास और कृषि उत्पादों के व्यवसायिक केंद्र के रूप में विकसित हुआ है सोलापुर के सिद्धेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से बड़ी संख्या में आते हैं सोलापुर एक औद्योगिक क्षेत्र भी है सूती वस्त्र के क्षेत्र में यह मुंबई के बाद दूसरा केंद्र है।
सोलापुर में मराठी से ज्यादा तेलुगु और कन्नड़ भाषा बोली जाती है इस गांव में कि हर घर में सांप पाए जाते हैं खतरनाक कोबरा इस गांव के बच्चों के लिए खिलौने जैसे हैं गांव के लोग घरों में कोबरा सांप पालते हैं हैरानी की बात यह है कि यह सांप किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते लोग इस अनोखे गांव को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं।
इस गांव में सांपो की पूजा की जाती है और इस गांव में सांपों के बहुत से मंदिर है आज तक इस गांव में किसी ने सांपों को नहीं मारा है स्थानीय निवासियों का कहना है कि शायद इसीलिए आज तक किसी को भी यहां पर सांप ने नहीं काटा है स्कूल-कॉलेज के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर भी आपको साँप मिल जाएंगे और छोटे बच्चे भी यहां सांपों से खेलते हैं गांव का घर चाहे ह पक्काहो या कच्चा सांपों के रहने के लिए विशेष स्थान बनाया जाता है ज्यादा लोग घरों कीटाइलों वाली छत में सांपो के लिए छेद रखते हैं क्योंकि इनके बीच मिट्टी में कोबरा आसानी से आराम कर सकता है यहां तक कि नया बनाते नया मकान बनाते वक्त की इस बात का ध्यान में रखी जाता है कि उसमें सांपों के लिए आरामदायक स्थान है या नहीं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cajmLR
इस गांव में सांप के लिए रखा जाता है घर में अलग से स्थान ,बच्चो के साथ खेलते नजर आते है सांप
Reviewed by N
on
May 28, 2020
Rating:
No comments: