अमेज़न प्राइम विडियो की आगामी और बोल्ड दमदार सीरीज 'पाताल लोक 'अपनी घोषणा के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

निर्माताओं ने सीरीज में प्रमाणिकता बनाए रखने की हर मुमकिन कोशिश की है और यही वजह है कि पाताल लोक को देश के विभिन्न शहरों और कस्बों में शूट किया गया है इस बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज को एक या दो नहीं बल्कि 6 शहरों में फिल्माया गया है दिल्ली ,गुड़गांव ,रोहतक ,चित्रकूट ,अहमदाबाद और मुंबई में फिल्माई गई है।

इसको इन शहरों में विभिन्न 110 लोकेशंस पर शूट किया गया है पाताल लोक को दिल्ली के आसपास के कई गांवों के अंदरूनी हिस्सों में फिल्माया गया है साथ ही चित्रकूट जैसे इंटेक्स शहर में फिल्माए जाने वाली यह पहली सीरीज बन गई है पातळ लोक की शूटिंग चित्रकूट में करना काफी महत्वपूर्ण था चित्रकूट श्रृंखला में लगभग एक किरदार की तरह है और निर्माता इसे रीक्रिएट ना करते हुए असली स्थानों पर शूट करना चाहते थे।
चित्रकूट मध्य भारत के बुंदेलखंड क्षेत्र में है जो काफी कुख्यात माना जाता है चंबल घाटी भी बुंदेलखंड के क्षेत्र में आती है अपने अनुभव के बारे में बात करते हैं निर्माता सुदीप शर्मा कहते हैं यह पहली बार है जब चित्रकूट में किसी फिल्म या श्रंखला की शूटिंग की गई है शुरुआत में रेकी के लिए वहां गए थे तो हमें और बुनियादी ढांचे की कमी के बारे में पता नहीं था हमें शूटिंग का इको सिस्टम का निर्माण बिल्कुल शुरुआत से ही करना पड़ा था।

हमारे लिए सौभाग्य से यहां पर एक होटल भी खोला गया था और इससे हमें काफी मदद मिली यह शहर बनारस की तरह भुला बिसरा शहर है लेकिन यहां इतनी चहल-पहल नहीं है।

पाताल लोक कि निर्माताओं द्वारा सेंटेंस और दिलचस्प बनाए रखने में पूरी कोशिश की गई है जिसकी झलक टीवी देखता भी हमें सीरीज के टीचर और ट्रेलर में भी देखने को मिल रही है टीजर रिलीज शुरुआत करते हुए निर्माताओं द्वारा एक के बाद एक जयदीप अहलावत ,अभिषेक बनर्जी और नीरज काबी का करैक्टर पोस्टर रिलीज किया गया था वहीं ट्रेलर में पाताल लोक की कहानी की अंतर्दृष्टि साझा की गई है जो आपको नरक के प्रवेश द्वार से ले जाते हुए झकझोर कर रख देगी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LyVFlO
अमेजन ओरिजनल की 'पाताल लोक 'सीरीज बनी इस खतरनाक एरिया में ,वह फिल्मायी गयी है ये पहली सीरीज
Reviewed by N
on
May 16, 2020
Rating:
No comments: