O.M.G.बॉलीवुड के ये अभिनेता जिनके सर पर नहीं है एक भी बाल हो गए है बिल्कुल गंजे,हेयर ट्रांप्लांट के जरिए लगा रखे है नकली बाल !!
बॉलीवुड सितारों के फेन्स उनसे जुडी हर खबर पर अपनी नजर रखते है उनको लेकर कोई ना कोई खबर आती ही रहती है बॉलीवुड सितारों की कई ऐसी बाते होती है जो लोगो को कम ही पता होती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
आज हम आपको उन बॉलीवुड सितारों के बारे में बताते यही जो लगभग गंजे हो चुके है।
1 अमिताभ बच्चन :अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहंशाह भी कहा जाता है वो आज भी नए सितारों को मात देते नजर आते है आपको बता दे की अमिताभ बच्चन के बाल 45 साल की उम्र में झड़ने शुरू हो गए थे फिल्म सूर्यवंशनम के दौरान उनका गंजापन सामने आने लग गया था इसके बाद अमिताभ ने नकली बाल लगाना शुरू कर दिया और आज भी वो नकली बाल ही लगाते है।
2 सलमान खान :सलमान खान आज कई सितारों के लिए गॉड फादर बन चुके है सलमान आज भी एकदम फिट और हेंडसम नजर आते है लेकिन आपको बता दे की सलमान के बाल जवानी में झड़ना शुरू हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें एक बार गंजा भी होना पड़ा था इसके बाद सलमान ने अमरीका में जाकर हेयर विवंग करवाई थी और आज जो बाल आप सलमान खान के सर पर देखते हैं वह हेयर वीविंग का कमाल है और उनके असली बाल नहीं है।
3 हिमेश रेशमिया :फिल्मो के मशहूर डायरेक्टर हिमेश रेशमिया के गानो का आज हर कोई दीवाना है जब हिमेश रेशमिया ने इंडस्ट्री में कदम रखा था तब वो टोपी के साथ आये थे लेकिन आपको बता दे की हिमेश की टोपी के पीछे भी एक राज है दरअसल हिमेश के बाल झड़ने लग गए थे इसके बाद हिमेश ने टोपी लगाना शुरू कर दिया था लेकिन फिर टोपी हटाकर हिमेश ने विग लागली आज भी हिमेश के नकली बाल है।
4 कपिल शर्मा :कपिल शर्मा ने जब टीवी पर एंट्री की थी तो उनके बाल काफी कम थे लेकिन कपिल शर्मा कामयाब होते ही विग लगाना शुरू कर दिया आज जो कपिल शर्मा के जो आप बाल देखते है वो विग का ही कमाल है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2B2bCih
O.M.G.बॉलीवुड के ये अभिनेता जिनके सर पर नहीं है एक भी बाल हो गए है बिल्कुल गंजे,हेयर ट्रांप्लांट के जरिए लगा रखे है नकली बाल !!
Reviewed by N
on
May 26, 2020
Rating:
No comments: