दिल्ली में 2 महीने आ गए भूकंप के इतने झटके ,कई बड़ा भूकंप तो हो दे रहा है आने के संकेत ,यहां जाने क्या कहा विशेष्ज्ञो ने
पिछले दो महीनों में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में करीब 13 बार भूकंप आने से यह आशंका जता रही है कि कहीं यह कोई बड़े भूकंप आने का संकेत तो नहीं है।
ऐसे में विशेषज्ञों ने कहा है कि भूकंपीय गतिविधियों में कुछ भी असामान्य नहीं है उन्होंने कहा कि भूकंप का पूर्व अनुमान करना संभव नहीं है लेकिन किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए एक आपदा प्रबंधन की एक उपयुक्त योजना तैयार रहनी चाहिए।
भूकंप गतिविधियों के लिए दिल्ली एनसीआर क्षेत्र काफी संवेदनशील है यहां की धरती में कई फॉल्टलाइन है जो भूकंप उत्पन्न करते हैं लेकिन यह स्थान अफगानिस्तान में हिंदूकस पर्वतमाला और यहां तक नेपाल में आने वाले भूकंप के प्रभाव को भी महसूस करता है।
भारत मौसम विभाग मैं भूगर्भ विज्ञान एवं भूकंप जोखिम मूल्यांकन केंद्र के प्रमुख एके शुक्ला के मुताबिक दिल्ली में भूकंप का एक तगड़ा झटका 1720 में आया था जिसकी तीव्रता 6 .5 मापी गई थी क्षेत्र में अंतिम बार सबसे बड़ा झटका 1956 में बुलंदशहर के पास आया था जिसकी तीव्रता 6 .7 मापी गई थी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UmvoMk
दिल्ली में 2 महीने आ गए भूकंप के इतने झटके ,कई बड़ा भूकंप तो हो दे रहा है आने के संकेत ,यहां जाने क्या कहा विशेष्ज्ञो ने
Reviewed by N
on
June 09, 2020
Rating:
No comments: