लालू प्रशाद यादव ने ट्विटर पर नितीश को लेकर कह दी ये बाते ,फिर देखे जनता ने ट्विटर पर दिखाया लालू को आइना
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बजने से पहले ही राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
इसी बीच विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा है आज आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया ट्विटर पर उन्होंने एक पोस्ट किया जिसमें पहेली बुझाते हुए नाम लिए बिना नाम लिए सीएम नीतीश कुमार को डरपोक और रणछोड़ कहा है।
तुहरो बेटउआ दिल्ली में रहल हवेली मजा लेत रहल, औरू बिहार में लोग परेशान रहले, तुहार बेटी उआ दिल्ली में बिरयानी खात रहने।रउआ का बोलत बानी।
— सुनील चौधरी (@SunilChaudhari_) June 8, 2020
धत्त बुङबक, तोहरा से न हो पाएगा। अपनैही जेले में रहु आ चारा के हिसाब किताब करऊ।😁😁😁— शानु unlock 1.0🇮🇳🇮🇳 (@KumarShanuSriv1) June 8, 2020
हालांकि उनके इस ट्वीट का कमेंट भी बहुत हैरान कर देने वाला आ रहा है लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा 'बूझो तो जाने' किस प्रदेश का रिपोर्ट मुख्यमंत्री पिछले 23 दिन से घर से बाहर नहीं निकला भले न भाग ले लेकिन मुख्यमंत्री जनता के बीच मझदार छोड़कर जरूर भाग ले रणछोड़ के हिसाब-किताब आगे वाला चुनाव में सब लोग मिलजुल करे।
कौन से प्रदेश का #मुख्यमंत्री भैंसो का चारा खा जाता था ?कौन से प्रदेश का #मुख्यमंत्री अपनी अनपढ़ पत्नी को सीधे #मुख्यमंत्री बना दिया ?कौन से प्रदेश का #मुख्यमंत्री केवल गुंडों को संरक्षण देता था ?कौन से प्रदेश का #मुख्यमंत्री भैंसो को स्कूटर पे लता था ?— राष्ट्रीय जन जन पार्टी (@rjpforbihar) June 8, 2020
बूझो तो जाने?किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है?कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुकमंत्री जनता के बीच मँझधार में छोड़ के भाग गऽइलई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 8, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eYulKa
लालू प्रशाद यादव ने ट्विटर पर नितीश को लेकर कह दी ये बाते ,फिर देखे जनता ने ट्विटर पर दिखाया लालू को आइना
Reviewed by N
on
June 09, 2020
Rating:
No comments: