कोरोना को रोकने के लिए ये माउथवाश हो सकता है मददगार ,शोधकर्ताओं ने किया खुलासा

कोरिया यूनिवर्सिटी में मेडिसिन कॉलेज द्वारा कोरियन मेडिकल साइंस  के जनरल में एक स्टडी से छपी  है। 

Hexidine antiseptic antiplaque oral mouth wash - YouTube

जिसके मुताबिक क्लोरहेक्सिडीन माउथवॉश  कोरोना के संक्रमण  फैलने से रोकने में मदद करता हैICPA हेल्थ प्रोडक्ट्स लिमिटेड, भारत की अग्रणी हो ओरल हेल्थ केयर कंपनी 25 से अधिक देशों के साथ मिलकर इस तरह के माउथवॉश का निर्माण कर रहा है अध्ययन ने निष्कर्ष निकाला है कि लार में उपस्थित वायरस  लोड  क्लोरहेक्सिडीन माउथवॉश का उपयोग करने के बाद 2 घंटे के लिए क्षणिक रूप से कम हो गया लेकिन माउस का उपयोग करने की 2 से 4 घंटे के बाद यह फिर से बढ़ गया। 

Hexidine Mouthwash review in hindi how to use Hexidine mouthwash ...

 अध्धयकर्ताओ  ने सुझाव दिया है कि क्लोरहेक्सिडीन माउथवॉश सामुदायिक और अस्पताल दोनों मेंSARS-CoV-2   के संचरण को नियंत्रित करने के लिए फायदेमंद हो सकता है अध्ययन से पता चला है कि SARS-CoV-2 वायरल लोड लार में लगातार उच्च था लार में इस वक्त वायरल लोड के कारणSARS-CoV-2  बातचीत के दौरान भी अन्य लोगों तक पहुंच सकता है इसलिए अध्ययन कहता है कि अस्पताल और सामुदायिक स्तर पर वायरस को रोकने के लिए प्रोटोकॉल विकसित करना काफी मुश्किल है। 

Chlorhexidine mouthwash oral rinse side effects drug interactions ...

अध्ययन के आधार पर अध्ययनकर्ता   लार में वायरस लोड को कम करने के लिए  0 . 2 क्लोरहेक्सिडीन माउथवॉश की मात्रा वाला 10 मिलीलीटर माउथवॉश 30 सेकंड के लिए इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं इस से 2 घंटे तक लार का वायरल लोड कम हो जाता है जिससे कोरोना के फैलने का खतरा कम हो जाता है। 

Chlorhexidine Mouthwash Could Make Saliva Significantly More Acidic

इस  माउथवॉश  रेड ज़ोन और कंटेनमेंट ज़ोन और होम क्वारंटाइन से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों या यात्रियों को घर और आवास परिसरों में फैलने से रोकने के लिए हर 2 घंटे में CHX माउथवॉश दिया जा सकता है हर दिन काम करने के लिए बाहर जाने वाले परिवार के कामकाजी लोग भी  माउथवाश  का इस्तेमाल कर सकते हैं इस माउथवॉश को 2 घंटे की अवधि की घरेलू उड़ानों में यात्रियों को उड़ान भरने से पहले कुल्ला और  गार्गल  करने के लिए दिया जा सकता है अध्ययन के मुताबिक उड़ानों के बंद होने के माहौल पर यह अतिरिक्त उपाय काफी मदद कर सकता। 

chlorhexidine mouthwash – HealthNews24Seven

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MDaKmO
कोरोना को रोकने के लिए ये माउथवाश हो सकता है मददगार ,शोधकर्ताओं ने किया खुलासा कोरोना को रोकने के लिए ये माउथवाश हो सकता है मददगार ,शोधकर्ताओं ने किया खुलासा Reviewed by N on June 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.