कोरिया यूनिवर्सिटी में मेडिसिन कॉलेज द्वारा कोरियन मेडिकल साइंस के जनरल में एक स्टडी से छपी है।
जिसके मुताबिक क्लोरहेक्सिडीन माउथवॉश कोरोना के संक्रमण फैलने से रोकने में मदद करता हैICPA हेल्थ प्रोडक्ट्स लिमिटेड, भारत की अग्रणी हो ओरल हेल्थ केयर कंपनी 25 से अधिक देशों के साथ मिलकर इस तरह के माउथवॉश का निर्माण कर रहा है अध्ययन ने निष्कर्ष निकाला है कि लार में उपस्थित वायरस लोड क्लोरहेक्सिडीन माउथवॉश का उपयोग करने के बाद 2 घंटे के लिए क्षणिक रूप से कम हो गया लेकिन माउस का उपयोग करने की 2 से 4 घंटे के बाद यह फिर से बढ़ गया।
अध्धयकर्ताओ ने सुझाव दिया है कि क्लोरहेक्सिडीन माउथवॉश सामुदायिक और अस्पताल दोनों मेंSARS-CoV-2 के संचरण को नियंत्रित करने के लिए फायदेमंद हो सकता है अध्ययन से पता चला है कि SARS-CoV-2 वायरल लोड लार में लगातार उच्च था लार में इस वक्त वायरल लोड के कारणSARS-CoV-2 बातचीत के दौरान भी अन्य लोगों तक पहुंच सकता है इसलिए अध्ययन कहता है कि अस्पताल और सामुदायिक स्तर पर वायरस को रोकने के लिए प्रोटोकॉल विकसित करना काफी मुश्किल है।
अध्ययन के आधार पर अध्ययनकर्ता लार में वायरस लोड को कम करने के लिए 0 . 2 क्लोरहेक्सिडीन माउथवॉश की मात्रा वाला 10 मिलीलीटर माउथवॉश 30 सेकंड के लिए इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं इस से 2 घंटे तक लार का वायरल लोड कम हो जाता है जिससे कोरोना के फैलने का खतरा कम हो जाता है।
इस माउथवॉश रेड ज़ोन और कंटेनमेंट ज़ोन और होम क्वारंटाइन से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों या यात्रियों को घर और आवास परिसरों में फैलने से रोकने के लिए हर 2 घंटे में CHX माउथवॉश दिया जा सकता है हर दिन काम करने के लिए बाहर जाने वाले परिवार के कामकाजी लोग भी माउथवाश का इस्तेमाल कर सकते हैं इस माउथवॉश को 2 घंटे की अवधि की घरेलू उड़ानों में यात्रियों को उड़ान भरने से पहले कुल्ला और गार्गल करने के लिए दिया जा सकता है अध्ययन के मुताबिक उड़ानों के बंद होने के माहौल पर यह अतिरिक्त उपाय काफी मदद कर सकता।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MDaKmO
कोरोना को रोकने के लिए ये माउथवाश हो सकता है मददगार ,शोधकर्ताओं ने किया खुलासा
Reviewed by N
on
June 09, 2020
Rating:
No comments: