सोंठ और लहसून और इसके साथ काढ़े को मिली क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति ,इस हॉस्पिटल में इससे 45 मरीजों के ठीक होना का दावा

दुनिया के तमाम देशों कोरोना वायरस को मात देने के लिए एलोपैथिक आधारित बड़े-बड़े शोध व क्लीनिकल ट्रायल कर रहे हैं। 

Coronavirus Update: Top Herbal Remedies To Prevent COVID-19 ...

वहीं भारत ने प्राचीन आयुर्वेदिक परंपरा पर अधिक भरोसा जताया है राजधानी के लोक बंधु अस्पताल में चल रही कोरोना के खिलाफ जंग के लिए  सोंठ पाउडर व  लहसुन व काढ़ा आधारित स्टडी को क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्रेशन  इंडिया ने अनुमति दे दी है इसके बाद क्लीनिकल ट्रायल किया जा सकेगा। 

Ginger: सेहत के लिए कमाल का है अदरक - Acharya ...

वैश्विक महामारी को मात देने के लिए  सीटीआरआई  के इस कदम को बहुत बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है लोकबंधु अस्पताल की एथिक्स कमेटी ने शुरुआती स्टडी पर अपनी मुहर लगाते हुए सीटीआरआई के पास अप्रूवल के लिए भेजा था लोकबंधु अस्पताल में आयुर्वेद विद्या से कोरोना मरीजों पर स्टडी कर रहे डॉक्टर आदिल रईस ने बताया कि अब तक 45 मरीजों पर यह प्रयोग किया जा चुका है इनमें से आधी संख्या में मरीजों को सोंठ पाउडर और लहसून  दिया गया जबकि आधे मरीजों को सिर्फ इसी प्रकार का काढ़ा  दिया गया दोनों के शुरुआती परिणाम अच्छे रहे हालांकि  सोंठ पाउडर वाले वाले मरीज काढ़ा पीने वालों की तुलना में जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। 

Raipur News In Hindi : No smell of garlic and perfume, no taste in ...

दोनों विधाओं से 45 मरीज ठीक हो चुके हैं एक की रिपोर्ट वेटिंग में है वही अब तक इसमें कुल 70 मरीज रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं डॉ आदिल ने बताया कि कोरोना या अन्य कोई बीमारी होने पर मरीज की जठराग्नि मंद हो जाती है इससे उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी घटने लगती है। 

काेराेना वायरस से बचाव के लिए पीएं ...

लेकिन गरम पानी में  सौंठ  का पाउडर सुबह-शाम पीने से 1-2 पीस में दो बार कच्चा लहसुन चबाकर खाने से मंदाग्नि तेज हो जाती है इससे मरीज को भूख लगती है तब तब वह जो भी कुछ खाता है उसका बेहतरीन पाचन होने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने लगती है ऐसे में एंटीबॉडी भी तेजी से बनती है ऐसे में कोरोना से  जीतना आसान हो जाता है  काढ़ा भी  मरीजों को सुबह-शाम पिलाने से शरीर की बढ़ती है। 

home remedies for high bp: कंट्रोल में रहता है ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2B8xPen
सोंठ और लहसून और इसके साथ काढ़े को मिली क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति ,इस हॉस्पिटल में इससे 45 मरीजों के ठीक होना का दावा सोंठ और लहसून और इसके साथ काढ़े को मिली क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति ,इस हॉस्पिटल में इससे 45 मरीजों के ठीक होना का दावा Reviewed by N on June 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.