15 जून से इन राज्यों में फिर से लगने जा रहा है लॉकडाउन,यहां जाने कोनसे है वो राज्य

दुनिया  में कोरोना वायरस  अपना कहर पूरी तरह से फैला रहा है। 

लॉकडाउन में आज से मिल सकती है छूट ...

ऐसे में सरकार हर कोशिश कर रही है कि कोरोना वायरस से कैसे लड़ा जाए ताकि हर व्यक्ति सुरक्षित रहे और कोरोना वायरस की चपेट में न आए इसके लिए सरकार ने  लोक डाउन किया था  लोक डाउन लगाने के बाद काफी फायदे भी देखने को मिले थे लेकिन अब केंद्र ने लॉकडाउन में ढील देने के साथ अनलॉक फर्स्ट की भी शुरुआत कर दी है जिस वजह से हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 

Bundi lokdaun - video dailymotion

भारत कोरोना के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर पहुंच गया है अब तक भारत में 2 . 8 लाख  केस  सामने आ चुके हैं वही 8500  से ज्यादा लोगों की जान भी गई है पंजाब स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब में अगले 2 महीने में कोरोना महामारी चरम पर पहुंच जाएगी इसलिए मंगलवार को सीएम अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया कि वीकेंड और पब्लिक होलीडे पर सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाई जाए। 

कोरोना: लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर ...

इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं के लिए आवागमन जारी रहेगा इसके लिए उन्होंने  इ- पास डाउनलोड करना जरूरी होगा लेकिन उद्योग इस दौरान  खुले  रहेंगे इसके अलावा सीएम  अमरिंदर  सिंह ने बताया कि दिल्ली से पंजाब में रोज 500 से 800 बसे आ रही है ऐसे में लोगों के लिए कड़ाई से नियमों का पालन करना     काफी जरूरी है। 

बनारस में 3 मई तक होम डिलीवरी के ...

वही लगातारबढ़ते हुए केसो  को देखते हुए मद्रास हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि लॉकडाउन  क्यों नहीं किया जा सकता सरकार से इस पर शुक्रवार को जवाब मांगा है तमिलनाडु के कुल  केसों  में 70 परसेंट केवल चेन्नई है वही वहां 258 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Coronavirus का भय कहीं आपको बीमार ना कर दे ...

केरल  कांग्रेस  समर्थित झारखंड में गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन  लगाने का फैसला ले लिया है जिससे राज्य में बढ़ते मामले के बारे में जानकारी मिल सके इसके अलावा केरल में दोबारा कन्टेनमेंट बनाने का निर्णय लिया है। 

कोरोना के कारण मुंबई, पुणे, नागपुर ...

मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में कोरोना वायरस की सबसे अधिक के सामने आए हैं ऐसे में राज्य सरकार ने निर्णय किया कि राजधानी वीकेंड  पर 2 दिन बंद रहेगी वहीं भोपाल हफ्ते में केवल 5 दिन खुला रहेगा  गृह स्वास्थ्य  मंत्री  नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पूरा प्रदेश फिलहाल संभल चुका है अब भोपाल पर मुख्य फोकस है। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UVbXdR
15 जून से इन राज्यों में फिर से लगने जा रहा है लॉकडाउन,यहां जाने कोनसे है वो राज्य 15 जून से इन राज्यों में फिर से लगने जा रहा है लॉकडाउन,यहां जाने कोनसे है वो राज्य Reviewed by N on June 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.