15 तरह के मसालों से तैयार इम्युनिटी बढ़ाने वाली मिठाई की हो रही है काफी डिमांड ,यहां जाने इस मिठाई की विशेषता

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के  बीच लोगो  को  इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता दुरुस्त बनाए रखने के लिए सलाह दी जा रही है।

Immunity Sweet Made Of 15 Types Of Herbs And Spices, Helpful In ...

इस दौरान इम्युनिटी बढ़ाने वाली सब्जी और अन्य फूड सप्लीमेंट की भी काफी बिक्री हो रही है केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और आयुष मंत्रालय की ओर से भी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए  काढ़ा ,च्यनवनप्राश और आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर चीज और मसालों का सेवन करने की सलाह दी गई है।

Covid-19:This famous herbal sweet of Kolkata named Immunity ...

इसी बीच कोलकाता में एक दुकान में 'इम्यूनिटी संदेश' नाम की मिठाई तैयार की गई है इसके बारे में दुकानदार का दावा है कि यह शरीर की  इम्युनिटी बढ़ा रही है इस मिठाई की चर्चा सोशल मिडिया पर काफी चर्चा हो रही है कोरोना महामारी के बीच कोलकाता की मिठाई की दुकान ने खास तरह का ही  'इम्युनिटी संदेश 'तैयार किया है सोशल मीडिया में इस मिठाई की काफी चर्चा हो रही है और स्थानीय अखबारों में भी इस मिठाई ने खूब सुर्खियां बटोरी है।

Kolkata sweet shop introduces sandesh to increase immunity

दुकान के मालिक  सुदीप्त  मालिक का कहना है कि यह मिठाई शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत करती है स्थानीय खबरों की माने तो कोलकाता के बलराम मलिक और रामधन मलिक की मिठाई की दुकान काफी पुरानी है और प्रसिद्ध भी है सुदीप्त मलिक के मुताबिक इस मिठाई में 15 तरह के मसालों  का प्रयोग किया गया है जो इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक है ऐसी मिठाई तैयार करने के लिए इस दुकान मालिक सुदीप्त  मालिक का कहना है कि कोरोना से लड़ने के लिए इम्युनिटी मजबूत होना काफी जरूरी है इसलिए मिठाई बनाने से पहले विशेषज्ञों की राय ली गई और उनके मुताबिक ही इस तरह के मसालों का प्रयोग किया  गया ।



View this post on Instagram

A post shared by Balaram Mullick Official (@balaram_mullick) on

सुदीप्त मलिक ने बताया कि मिठाई में शक्कर का प्रयोग नहीं किया गया है बल्कि शक्कर की जगह शहद डाला गया है इसके अलावा इसमें हल्दी ,इलायची  ,मुलेठी ,तेजपत्ता जैसे 15 तरह के पारंपरिक भारतीय मसालों का प्रयोग किया गया है यह खास तरह का जो इम्यूनिटी संदेश बनाया गया है वह ज्यादा महंगा नहीं है।

बिना लक्षण वाला व्यक्ति भी फैला सकता ...

एक पीस मिठाई की कीमत मात्र ₹25 है दुकान के मालिक के मुताबिक लोगों को इस मिठाई का स्वाद काफी पसंद आ रहा है दुकान के मालिक सुदीप्त मलिक कहते हैं कि फिलहाल यह मिठाई काफी डिमांड में हैं इस मिठाई की तस्वीरें कोलकाता की स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर काफी शेयर करें और इसकी तारीफ भी कर रहे हैं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hn8qyd
15 तरह के मसालों से तैयार इम्युनिटी बढ़ाने वाली मिठाई की हो रही है काफी डिमांड ,यहां जाने इस मिठाई की विशेषता 15 तरह के मसालों से तैयार इम्युनिटी बढ़ाने वाली मिठाई की हो रही है काफी डिमांड ,यहां जाने इस मिठाई की विशेषता Reviewed by N on June 13, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.