राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर से विधायक नारायण बेनीवाल अचानक पुलिस थाने का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गए है।
उसे शुक्रवार की देर रात विधायक बेनीवाल ने अचानक खीमसर थाने का निरीक्षण किया विधायक के निरीक्षण में सामने आया कि थाने के एक बैंक में पुलिसकर्मी शराब पार्टी करने में मशगूल है जैसे ही इन पुलिसकर्मियों को पता चला विधायक थाने में आ पहुंचे तो शराब पार्टी कर रहे पुलिसकर्मी थाने से ही फरार हो गए।
इसके बाद विधायक नारायण बेनीवाल ने इस पूरे घटनाक्रम के बारे में नागौर एसपी विकास पाठक को अवगत करवाया विधायक नारायण बेनीवाल को पिछले कई दिनों से खिवसर थाने में मनमर्जी की शिकायतें मिल रही थी इसलिए शुक्रवार रात में विधायक खींवसर क्षेत्र के दौरान दौरे पर थे इस दौरान रात करीब 9:00 बजे विधायक अचानक खींवसर थाने चले गए।
लेकिन थाने में ना तो थानाधिकारी दिखे नहीं ड्यूटी ऑफिसर इसके बाद विधायक थाना परिसर में आगे बढ़े तो एक बैरक में 3 पुलिसकर्मी शराब पार्टी करते मिले विधायक को देखते ही तीनों पुलिसकर्मी वहां से खिसक गए इस दौरान विधायक ने अपने साथ मौजूद कार्यकर्ताओं से मोबाइल फोन में रिकॉर्डिंग शुरू करवाई और पूरे हालात को मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया।
मामले पर मिले मौके पर मिले खींवसर थाने में संतरी हनुमान राम को विधायक ने अन्य पुलिसकर्मियों के बारे में पूछा गया साथ ही कहा कि कांग्रेस का राज है तो थाने में दारु पियोगे मौज करें और लोगों का शोषण करोगे यही काम है क्या विधायक बेनीवाल ने मामले को लेकर एसपी को जानकारी दी इस बीच हल्की में गश्त कर ड्यूटी ऑफिसर हेड कॉन्स्टेबल रामरतन वापस खींवसर थाने लौटे तो विधायक ने ड्यूटी ऑफिसर को खरी-खोटी सुनाई और थाना अधिकारी के बारे में पूछा ड्यूटी ऑफिसर ने जवाब में कहा कि थाना अधिकारी नागौर मीटिंग में गए हुए हैं इसके बाद विधायक ने ड्यूटी ऑफिस को कि यहां के लोग दारु पी रहे हैं आप लोग जनता को क्या नाम देंगे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30FOLDQ
रात में अचानक गश्त में पहुंचे पुलसि थाने में विधायक ,तो पुलिस वाले मिले शराब पार्टी करते
Reviewed by N
on
June 13, 2020
Rating:
No comments: