बॉलीवुड के ये मशहूर सितारे जिन्हे मिल चुकी है जान से मारने की धमकी,नंबर 4 को तो मिलती थी एसिड फेंकने की धमकी !!
बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का रिश्ता काफी पुराना रहा है अक्सर सितारों को जान से मरने की धमकी मिलती रहती है।
सलमान और शाहरुख को भी कई बार जान से मरने की धमकी मिल चुकी है आज हम आपको बतात्ते है की किस किस सितारे को जान से मरने की धमकी मिल चुकी है।
1 अक्षय कुमार :अक्षय कुमार ने उनके घर पर काम करने वाली बाई को हटा दिया था जिसके बाद एक शख्स ने उन्हें फोन पर धमकियाँदेते हुए कहा की उसे वापस रख लो और अपना नाम गैंगस्टर रवि पुजारा बताया था अक्षय कुमार की शिकायत के बाद पुलिस ने उस शख्स को पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन बाद में ये केस बंद कर दिया गया।
2 सोनू निगम :सोनू निगम को एक बार छोटा शकील और दाऊद इब्राहिम की ओर से धमकियाँ मिली थी दरअसल सोनू निगम ने एक इवेंट मैनेजमेंर कंपनी के साथ डील साइन की थी और ढकियो में उन्हें उस डील को केंसल करने के लिए कहा गया था सोनू निगम ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी और धमकी के अब्द भी उसी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ काम जारी रखा।
3 करण जोहर :कारण जोहर बॉलीवुड के जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर और डाइरेक्टर है उन्हें भी कई बार जान से मरने की धमकी मिल चुकी है अपनी बायोग्राफी एन अनसूटेबलब्वॉय में करण जौहर ने बताया कि बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म कुछ-कुछ होता है की रिलीज से पहले उनकी मां को फोन पर किसी ने धमकी दी थी।
4 कंगना रानौत:बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत बेबाक बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है आपकी बता दे की 2007 में कंगना की बहन रंगोली पर एसिड अटेक हो चूका है और वही शख्स कंगना को भी फोन पर एसिड अटेक की धमकी दे रहा था और जान से मारने की भी कह रहा था कंगना ने इसकी शिकायत पुलिस में की जिसके बाद अविनाश शर्मा नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YSdthX
बॉलीवुड के ये मशहूर सितारे जिन्हे मिल चुकी है जान से मारने की धमकी,नंबर 4 को तो मिलती थी एसिड फेंकने की धमकी !!
Reviewed by N
on
June 21, 2020
Rating:
No comments: