कुछ अलग करने की चाहत सभी की होती है दुनिया में अजीबोगरीब चीजें देखने को मिल जाती है।
आज हम आपको बताने वाले हैं उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे जरा सोचिए अगर आप के ऊपर एक मधुमक्खी बैठ जाती है या आपको काट लेते कितनी तकलीफ होती है जिस जगह मधुमक्खी काट देती है तो सूजन आ जाती है दर्द होने लगता है।
वहीं केरल के रहने वाले एक शख्स को यह मधुमक्खी की बेस्ट फ्रेंड है यह अपने पूरे मुंह को मधुमक्खियों से ढक लेता है एक साथ 60000 मधुमक्खी इनके ऊपर बैठ जाती है इतना ही नहीं उन्होंने मुंह पर बैठाने के 4 घंटे 10 मिनट 5 सेकंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हुआ है।
पूरी कहानी बताते हैं यह केरल के रहने वाले नेचर एम एस वे कहते हैं कि मधुमक्खी उनकी बेस्ट फ्रेंड है वे उन्हें दोस्त की तरह ट्रीट करते हैं नेचर जब 7 साल के थे तब से वह अपने मुंह पर मधुमक्खियों को रखते आ रहे हैं नेचर ने अपने मुंह पर मधुमक्खी रखने का सबसे लंबा रिकॉर्ड बनाया है उन्होंने 4 घंटे 10 मिनट और 5 सेकेंड तक अपने पूरे चेहरे को मधुमक्खियों से कवर कर रखा है।
नेचर को मधुमक्खी से कितना प्यार है कि उन्हें किसी भी एलर्जी रिएक्शन का डर नहीं है कहते हैं डंक के लिए किसी को भीब्लेम कर सकते हैं लेकिन मधुमक्खी को नहीं कर सकते इसका श्रेय नेचर अपने पिता को देते हैं उनका कहना है कि उनके पिता संजय कुमार ने उन्हें समझाया था कि मधुमक्खी की सबसे अच्छी दोस्त होती है उसे कभी घबरार नहीं भागना नेचर के पिता मधुमक्खी का पालन करते हैं और अवार्ड जीत चुके हैं।
नेचर कहते है की ये आसान नहीं है लेकिन उन्हें मधुमक्खियों से कभी कोई परेशानी नहीं उनका कहना है कि वो मधुमक्खियों के साथ अच्छा फील करते हैं अपने चेहरे पर मधुमक्खियों को चिपकाने से नेचर को कभी कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा के वे इस दौरान चल भी सकते हैं, देख भी सकते हैं, और डांस भी कर सकते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hLymnB
इस शख्स को मधुमक्खियों से है इतना प्यार की हजार मधुमक्खियों को मुँह पर लगाकर करता है टाइम पास
Reviewed by N
on
June 21, 2020
Rating:
No comments: