गलवान घाटी के विवाद का सारा वाकया आया सामने ,पीछे हटने के नाम पर एकदम से हमला कर दिया 50 भारतीय जवानो पर 250 चीनी सेनिको ने

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले डेढ़ महीने से विवाद चल रहा है। 

भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच हिंसक ...

 वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सोमवार रात को यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया इस दौरान चीन का चेहरा एक बार फिर सबके सामने आ गया चीन ने पूरा खेल बातचीत की आड़ में रचा  पिछले दो हफ्तों से दोनों देशों के बीच इस विवाद को लेकर कई स्तर पर बैठक हुई इन बैठकों में चीन ने पीछे हटने की बात भी कही लेकिन पीछे हटने का दिखावा कर चीन ने अचानक हमला कर दिया। 

लद्दाख में भारत-चीन सैनिकों के बीच झ ...

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की ओर से कमांडिंग ऑफिसर  कर्नल  संतोष बाबू चीनी पक्ष से  सेनाये  हटाने को लेकर हुई बातचीत में शामिल थे वह अब से 1 घंटे पहले तक चीनी अफसरों से बात करते रहे सोमवार सुबह बात की आधार पर सहमति बनी थी कि चीनी सेना भारतीय क्षेत्र से हट  जाएगी  संतोष बाबू 50 जवानों के साथ स्टैंड ऑफ पॉइंट का जायजा लेने  गए थे वह देखने  गए थे कि चीनी सैनिक वापस लौट  या नहीं लेकिन इसी दौरान चीन ने साजिश रची भारतीय सेना  जब एलएसी पर  चीन के अवैध रूप से निर्माण को तोड़ रहे थे बड़ी संख्या में चीनी सैनिक वहां पहुंच गए यहां करीब 250 सैनिक पहुंचे। 

भारतीय जवानों ने चीन के 5 सैनिकों को ...

 इन सेनिको ने समझौते के मुताबिक पीछे हटने इंकार कर दिया जब भारत की ओर से  कर्नल संतोष बाबू बातचीत कर रहे थे तो चीनी सैनिकों ने हमला कर दिया चीनी सैनिकों के पास  रोड , पत्थर थे भारतीयों की तुलना में चीनी सैनिकों की संख्या 4 गुना थी हल्की झड़प शुरू होने के बाद भारतीय सैनिकों की दूसरी टीम भी वहां पहुंची चीनी जवानों को भारतीय सीमा में घुसने से रोका। 

Indian and Chinese troops engaged in two face offs in Sikkim and ...

इसके साथ ही का   काँटेदार डंडों और तारों से हमला कर दिया गलवान नदी इस समय उफान पर है दोनों सैनिकों के बीच झड़प  भी  नदी के किनारे हो रही थी इस वजह से बड़ी संख्या में सैनिकों की नदी में   बहकर  मौत हो गई  झड़प  के दौरान सैनिक घायल होकर नदी में गिरे और बह गए। 

Indian troops violently clash with China army in Ladakh, Delhi ...

भारतीय सैनिकों को पेट्रोल पॉइंट 14 तक पहुंचने के लिए 5 जगहों पर नदी को पार करना पड़ता है पहले बताया गया कि भारत की ओर से कर्नल समेत तीन जवान शहीद हुए हैं बाद में पता चला कि सब जीरो तापमान में घायल जवान भी शहीद हो गए इस  झड़प में चीन को भी भारी नुकसान पहुंचा है सरकारी सूत्रों के मुताबिक चीन के सैनिकों की बातचीत से पता चला है कि  उनके 43 सैनिक हताहत  हुए हैं इनमें से कई मारे भी गए हैं कई घायल हुए हैं हालांकि चीन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन चीन ने हेलीकाप्टर एलएसी  पास से घायलों को एअरलिफ्ट किया है। 

LAC पर फिर आमने सामने भारत-चीन सेना ...

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ebRTeu
गलवान घाटी के विवाद का सारा वाकया आया सामने ,पीछे हटने के नाम पर एकदम से हमला कर दिया 50 भारतीय जवानो पर 250 चीनी सेनिको ने गलवान घाटी के विवाद का सारा वाकया आया सामने ,पीछे हटने के नाम पर एकदम से हमला कर दिया 50 भारतीय जवानो पर 250 चीनी सेनिको ने Reviewed by N on June 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.