कोरोना महामारी ,चक्रवाती तूफान और भूकंप जैसी आपदाओं का सामना कर रहे लोगों के सामने एक और चुनौती आने वाली है।
कल सुबह यानी कि 5 जून से लेकर इस सप्ताह के अंत तक पृथ्वी के पास से कई एस्टेरॉइड्स गुजरने वाले हैं इनमें से कुछ छोटे हैं लेकिन कुछ इतने बड़े हैं जिनका आकार पता लगा पाना भी मुश्किल है इन एस्टेरॉइड्स के लिए अंतरिक्ष एजेंसी नासा की ओर से अलर्ट जारी किया गया है नासा ने कहा है कि इनमें आठ नियर अर्थ ऑब्जेक्ट धरती के बगल 5 जून से इस सप्ताह तक निकलेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए सेंटर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज ने कहा है कि 5 जून की सुबह 4:44 मिनट पर एस्टेरॉइड 2020 केएन पास धरती के पास से गुजरेगा इसकी रफ्तार 12 पॉइंट 66 किलोमीटर प्रति सेकंड होगी सीएनआईओएस के मुताबिक यह एस्ट्रॉयड पृथ्वी के पास 61लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा सुबह के अलावा 5 जून को शाम 5:41 बजे एस्ट्रॉयड 2020 के 6 को धरती से 40. 13 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा इसकी रफ्तार 41,652 किलोमीटर प्रति घंटा होगी इसके बाद अगले दिन यानी 6 जून को सुबह 8:50 मिनट पर एस्टेरॉइड 2002 एनएन 4 पृथ्वी के पास से गुजरेगा एस्टेरॉइड 2002 nn4 की रफ्तार 40140 किलोमीटर प्रति घंटा होगी नासा के अनुसार यह एस्ट्रॉयड का व्यास 570 मीटर होगा अन्य शब्दों में कहा जाए तो यह लगभग 5 फुटबॉल के मैदान के बराबर होगा।
सुबह के बाद 6 जून को ही रात 11:08 बजे के करीब एस्टेरॉइड 2020 केक्यू 1 निकलेगा 6 जून की शाम 4:30 बजे के आसपास 2020 केओ नाम का एस्ट्रॉयड भी पृथ्वी के पास से गुजरेगा इसकी रफ्तार 21930 किलोमीटर प्रति घंटा होगी हालांकि इसका आकार ज्यादा बड़ा नहीं होगा रात को 8:45 मिनट पर धरती से 14 पॉइंट 3100000 किलोमीटर दूर स्टोरेज 2020 एल ए गुजरेगा।
5 और 6 जून के बाद 7 जून की दोपहर को 12:03 पृथ्वी के पास एस्ट्रॉयड 2020 के7 गुजरेगा इसकी गति 26424 किलोमीटर प्रति घंटा है महज 1 घंटे के भीतर ही 7 जून को दोपहर 12:45 बजे पृथ्वी के बगल से एस्ट्रो रेट 2020 केके 3 गुजरेगा यह धरती से करीब 68 पॉइंट 200000 किलोमीटर की दूरी से निकलेगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dB8sAt
धरती के पास से 8 एस्ट्रॉयड ,वैज्ञानिको ने किया अलर्ट जारी
Reviewed by N
on
June 05, 2020
Rating:
No comments: