कोरोना को हराने के लिए एक और कम्पनी आयी आगे ,पहले मरीज की एंटीबॉडी से तैयार कर रहे है वेक्सीन

कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए दुनिया के कई देशों में वैक्सीन को लेकर ट्रायल किया जा रहा है। 

कब तक बनेगी कोरोना वायरस की वैक्सीन ...

इस बीच कोरोना से जूझ रहे दुनिया के लिए एक अच्छी खबर आई है अमेरिका की एली लिली कंपनी ने घोषणा की है कि उसने कोरोना से ठीक हो चुके एक मरीज के खून के नमूने से दवा बनाई है अब इस दवा का इंसानों से परीक्षण शुरू हो जाएगा। 

COVID-19 की वैक्सीन बनाने में जुटी हैं ...

 अमेरिकी दवा कंपनी ने कहा कि कोरोना मरीज को दुनिया की पहली एंटीबॉडी से दवा के डोज से  तैयार किया  गया है इस दवा को LY-CoV555 नाम दिया गया है इसे लिली और  सेल्लेरा बायोलॉजी कंपनी ने मिलकर तैयार किया है इससे पहले मार्च महीने में लिली कंपनी के सेल्लेरा  साथ एंटीबॉडी से कोरोनावायरस के खात्मे के लिए तैयार करने का करार किया था कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अध्ययन में दवा की और उसे हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के सहन करने वाले क्षमता का पता लगाया जाएगा कंपनी ने कहा गया का ट्रायल सफल रहा तो जल्दी बाजार में उतार दिया जाएगा। 

coronavirus vaccine: coronavirus vaccine bani, coronavirus ki ...

कंपनी ने कोरोना से ठीक हो चुकी मरीज के  ब्लड सैंपल लेने की मात्र 3 महीने के अंदर इस दवा को तैयार किया LY-CoV555  ऐसी पहली दवा है जिसे कोरोना वायरस के खात्मे के लिए डिजाइन किया गया है इस दवा के जरिए कोरोना वायरस की  स्पाइक प्रोटीन  की  संरंचना  को निष्क्रिय किया जा सकता है LY-CoV555  दवा से कोरोना वायरस शरीर के स्वस्थ कोशिकाओं तक नहीं पहुंच पाएगा और न ही नुकसान पहुंचा पाएगा। 

Coronavirus Vaccine News: Pfizer Injects First Us Patients In ...

कंपनी ने बताया कि अमेरिका में कोरोना वायरस से ठीक हुए पहले मरीज के खून के नमूने से एंटीबॉडी ली गई थी मरीज को फेफड़ों से जुड़ी तकलीफ थी उसी के आधार पर एंटीबॉडी सी दवा को तैयार किया गया है कंपनी को उम्मीद है कि इस दवा के जरिए कोरोना से बीमार लोगों को प्रभावी इलाज हो सकेगा इस दौरान पता चला है कि इस दवा से कोरोना वायरस   के स्पाइक प्रोटीन और उसकी सतह बुरा असर पड़ता है। 

कोरोना वायरसः वो छह वैक्सीन जो ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gVj0MP
कोरोना को हराने के लिए एक और कम्पनी आयी आगे ,पहले मरीज की एंटीबॉडी से तैयार कर रहे है वेक्सीन कोरोना को हराने के लिए एक और कम्पनी आयी आगे ,पहले मरीज की एंटीबॉडी से तैयार कर रहे है वेक्सीन Reviewed by N on June 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.