आज से शुरू होने जा रही है इतने राज्यों में वन नेशन वन कार्ड योजना ,यहां जाने किसको मिलेगा इसका ज्यादा फायदा

देश में 81करोड़ लोगों  को रियायती दरों पर अनाज उपलब्ध कराने वाली महत्वकांक्षी सरकारी योजना पीडीएस के लिए सोमवार यानी 1 जून की तारीख काफी अहम है। 

Centre begins One Nation One Ration Card facility in 12 states ...

इस दिन देश के 20 राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में वन नेशन 1 कार्ड की व्यवस्था लागू हो जाएगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में 20 लाख करोड़ रुपए गेराज पैकेज घोषित करते समय इस बात का जिक्र किया था उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक व्यवस्था हो जाएगी। 

Is 'One Nation, One Ration Card' doable? – Afternoon Voice

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान इस विषय में जानकारी दी उन्होंने कहा 81 करोड़ से लाभुकों को देश भर में कहीं से भी राशन प्राप्त करने की सुविधा मुहैया कराने वाली महत्वकांक्षी  योजना #वन नेशन वन राशन कार्ड मोदी  सर्कार की 2 . 0  सरकार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है 1 जून तक 20 राज्य से जुड़ जाएंगे और मार्च 2021 तक यह देश भर में लागू हो जाएगी। 

One nation, one ration card' scheme: 5 more states join the initiative

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के मुताबिक देश के  81  करोड़ लोग जन वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकान से ₹3 प्रति किलोग्राम की दर से चावल और ₹2 प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं और ₹1 प्रति किलोग्राम की दर से मोटा अनाज खरीद सकते हैं। 

One nation, one ration card' in Centre's relief package for ...

कोरोना संकट काल में राशन कार्ड की योजना काफी अहम साबित होने वाली है  इससे  देश के प्रवासी मजदूरों को दूसरे राज्य में कम रेट पर मिल जाएगा केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पीडीएस लाभार्थियों को चिन्हित किया जाएगा लाभार्थियों का आधार कार्ड पर इलेक्ट्रिक पॉइंट ऑफ सेल से इस योजना का लाभ मिल सकेगा। 

One nation, one ration card' explained in 10 points

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dmpqm2
आज से शुरू होने जा रही है इतने राज्यों में वन नेशन वन कार्ड योजना ,यहां जाने किसको मिलेगा इसका ज्यादा फायदा आज से शुरू होने जा रही है इतने राज्यों में वन नेशन वन कार्ड योजना ,यहां जाने किसको मिलेगा इसका ज्यादा फायदा Reviewed by N on June 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.