हाल ही में बॉलीवुड को 2020 में एक और बड़ा झटका लग गया।
पहले ऋषि कपूर और इरफान खान और अब संगीतकार जोड़ी साजिद -वाजिद के वाजिद खान का 42 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया वाजिद ने बतौर सिंगर सलमान खान के लिए 'हमका पीनी है' 'मेरा ही जलवा समेत कई गाने हिट गाने भी गाए हैं।
वहीं वाजिद की खबर ने पूरी बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है किसी को भी उनके अचानक जाने पर विश्वास नहीं हो रहा है वाजिद के निधन की खबर सुनकर प्रियंका चोपड़ा और सोनू निगम समेत कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए वाजिद खान को श्रद्धांजलि दी।
टीवी और सिनेमा जगत की विश्वसनीय खबरें रखने वाले सलिल अरुण कुमार ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि वाजिद को किडनी की समस्या के चलते 60 दिनों से अस्पताल में भर्ती कराया गया था बताया गया कि उन्होंने कुछ समय पहले किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी करीब 3 दिन पहले उन्हें कोरोना के लक्षण दिखें लेकिन उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट से है डाइबिटिक भी थे।
उनके अनुसार वाजिद को वरसोवा के कब्रिस्तान में सुबह देखा किया जाएगा वहीं वाजिद के निधन की खबर से प्रियंका चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड सितारे दुखी हैं उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए वाजिद खान को श्रद्धांजलि दी।
Terrible news. The one thing I will always remember is Wajid bhai's laugh. Always smiling. Gone too soon. My condolences to his family and everyone grieving. Rest in peace my friend. You are in my thoughts and prayers.@wajidkhan7— PRIYANKA (@priyankachopra) May 31, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZT5gvQ
बॉलीवुड के ये सबसे फेमस म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का निधन ,बॉलीवुड के सितारों ने ऐसे दी श्रधांजलि
Reviewed by N
on
June 01, 2020
Rating:
No comments: