सोनू सूद बने लोगो के लिए नए 'भाई ',इस मामले में सलमान को पीछे छोड़ कर दिया कारनामा

प्रवासी मजदूरों की लगातार मदद कर रहे सोनू सूद आज घर-घर की पहचान बन गए हैं।

Photo by Sonu Sood on February 21, 2020. Image may contain: 1 person, standing

हर कोई उनके काम की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है आम जनता से लेकर  सेलेब्स तक सोनू सूद की शान में कसीदे गढ़  रहे  हैं वहीं प्रवासी मजदूरों के लिए सोनू  किसी फरिस्ते से कम नहीं है सोशल मीडिया और गूगल ट्रेंड्स इन इंडिया में सोनू सूद का नाम बतौर 'भाई' के रूप में उभर कर सामने  आया  हैं उन्होंने लोगों के बीच  लोकप्रियता  में सलमान खान को मात देदी  है सोनू सूद बीते कुछ समय में सबके लिए हीरो बनकर उभरे हैं।

Photo by Sonu Sood on February 21, 2020. Image may contain: 1 person

सोनू ने प्रवासी मजदूरों को देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाया है उनके लिए बड़ी संख्या में प्राइवेट बसों का इंतजाम किया   सोनू सूद ने सभी मजदूरों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है इसकी एक फोटो एक्टर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट की है उन लोगों को भी आगाह किया है जो उनके नाम का इस्तेमाल कर प्रवासी  मजदूरों को बसों के जरिए भेजने के लिए पैसे ले रहे हैं   ट्वीट के  जरिए लोगों को आगाह किया है।

Photo by Sonu Sood on February 21, 2020. Image may contain: 1 person, sunglasses and outdoor

आपको बता  दे की दरअसल केआरके ने ट्विटर पर एक पोल  किया था उस पोल में पूछा गया था कि सलमान और सोनू सूद की फिल्म  एक  दिन रिलीज किया जाए तो आप किसी देखना पसंद करेंगे। 

Photo by Sonu Sood in Kandima Maldives. Image may contain: one or more people, people sitting, tree and outdoor

इसमें 65% सोनू को वोट मिले जबकि सलमान को 35 प्रतिशत वोट मिले  सलमान पनवेल  स्थित फॉर्म हाउस में फंसे हुए हैं सलमान ने  फिल्म इंडस्ट्री की 25000 फैमिली की सहायता करने का जिम्मा उठाया हुआ है सलमान इमरजेंसी कॉल पर 50 फीमेल ग्राउंड वर्कर्स की मदद की थी ।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Bg5S4r
सोनू सूद बने लोगो के लिए नए 'भाई ',इस मामले में सलमान को पीछे छोड़ कर दिया कारनामा सोनू सूद बने लोगो के लिए नए 'भाई ',इस मामले में सलमान को पीछे छोड़ कर दिया कारनामा Reviewed by N on June 02, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.