कुछ लोग स्वाद के लिए तो कुछ लोग हेल्थ के लिए अलग-अलग तरह के नॉनवेज फूड का सेवन करते हैं।
समय के हिसाब से लोगों की पसंद तो बदलती रहती है जैसे पहले लोग वेजीटेरियन फूड्स को अधिक प्रेफरेंस देते थे और आजकल लोग नॉनवेज को अधिक महत्व देते हैं हालांकि आपके पर्सनल चॉइस पर निर्भर करती है आज के समय लोग कई तरह के नॉनवेज और उससे बने फूड्स का सेवन करने लगे हैं भारत में पिछले कुछ सालों से रेड मीट का चलन काफी बढ़ गया है और लोग उसे खाना भी पसंद करते हैं।
रेड मीट आमतौर पर स्तनधारियों से प्राप्त मांस है जैसे मटन ,लैंप भेड़, सूअर ,हेम आदि रेड मीट का रंग हरा लाल होता है जो की में मौजूद हाई फैट को दिखाता है मीट का रंग जितना लाल होगा उसमें उतना ही फैट होगा इसमें कई सारे पोषक तत्व विटामिंस ,मिनरल्स पाए जाते हैं रेड मीट भी अलग-अलग क्वालिटी का होता है सही रेड मीट होता है जिनमें जानवर किसी खुले स्थान में घूमते हुए घास और विभिन्न पौधों को खाता है।
लेकिन आज के समय में कई स्तनधारियों को फैक्ट्री जिया फॉर्म्स में रखकर उन्हें तरह-तरह के इंजेक्शन नाइट्रेट के साथ कई केमिकल से देकर जल्दी बड़ा किया जाता है इससे उनकी क्वालिटी काफी हल्की हो जाती है।
रेडमी अनप्रोसैस्ड होते हैं लेकिन इन्हें फैक्ट्री या फॉर्म में रखे जाते हैं जैसे बकरा ,पोर्क आदि ,सफेद मीट का रंग सफेद होता है उसे वाइट मीट कहते हैं इसे चिकन ,फिश ,रेड मीट विटामिंस और मिनरल्स से भरपूर होता है उसमें कई तरह के प्रोटीन के सोर्स भी पाए जाते हैं रेड मीट खाने से पुरुषों का नेचुरल रूप से टेस्टोबूस्ट होता है और उनकी सेक्सुअल लाइफ में भी काफी मदद होती है लेकिन रेड मीट खाने के नुकसान भी होते हैं कोलोरेक्टल कैंसर की संभावना बढ़ सकती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MdZv3U
क्या आप जानते है रेड मीट क्या होता है ,इसको खाने के नुकशान और फायदे क्या होते है ?
Reviewed by N
on
June 01, 2020
Rating:
No comments: