कुत्ते और तेंदुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन इस वायरल वीडियो में कुत्ता तेंदुए से पंगा लेते हुए नजर आ रहा है वैसे ये वीडियो काफी पुरानी है लेकिन एक बार फिर से पूर्व इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर दिग्विजय सिंह खाती ने अपने ट्विटर से शेयर किया है साथ ही केप्शन में लिखा यह 'राजस्थान के पुराना वीडियो है इनमें से कौन ज्यादा पावरफुल' यह वीडियो इसलिए भी लोगों का भी पसंद आया क्योंकि तेजतर्रार तेंदुए को कुत्ते ने डरा कर भगा दिया है।

इस वायरल वीडियो में हम देखेंगे जंगल में सफारी गाड़ी दिख रही है और गाड़ी के सामने कुत्ता सोया हुआ नजर आ रहा है तब एक तेंदुआ जंगल से निकलकर कुत्ते का शिकार करने के लिए झपट है और कुत्ता उसके सामने खड़े होकर भोंकने लगता है कुत्ते को बार-बार भौंकता हुआ देखकर तेंदुआ वहां से भाग जाता है।

इस वीडियो को 15 जून के दिन शेयर किया गया था अब तक इस वीडियो पर 5000 से अधिव्यूज आ जा चुके हैं है 54 रिट्वीट और 27 कमेंट आ चुके हैं इस वीडियो पर एक दूसरे फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने भी रिएक्शन दिया है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है वीडियो ज्यादा पावरफुल है सर ट्विटर पर लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए हैं।
An old video from Rajasthan. Who is more powerful ? pic.twitter.com/lCkHz2jn9s— Digvijay Singh Khati (@DigvijayKhati) June 15, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3i2IcSj
सो रहे कुत्ते पर तेंदुए ने किया अटेक ,फिर कुत्ते ने किया ऐसा
Reviewed by N
on
June 24, 2020
Rating:
No comments: