आर्मी जवानो को विदेशी सामानो पर रोक के लिए उठाया बड़ा कदम ,देश की हर फौजी केंटीन में नहीं मिलेंगे ये विदेशी सामान
देश की पैरामिलिट्री फोर्स ने आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है।
सुरक्षा बल ने 1000 विदेशी उत्पादों के इस्तेमाल पर रोक लगाई है केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार की सीएसडी कैंटीन में भी विदेशी सामानों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है यह नया नियम 1 जून से लागू हो गया है सीएसडी कैंटीन में विदेशी सामानों की बिक्री नहीं होगी फिर वह माइक्रोवेव हो या जुत्ते , कपड़े हो या टूथपेस्ट।
पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया था जवानों से भी अपील की गई है कि वे विदेशी सामान का पूरी तरह से बहिष्कार करें फुटवियर, स्केच ,रेड बुल ड्रिंक, कपड़े, टूथपेस्ट ,इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, हॉरलिक्स, शैंपू ,बैग सहित कई विदेशी उत्पादों पर रोक लगाई गई है।
पैरामिल्ट्री फ़ोर्स में सीआरपीएफ, बीएसएफ ,आइटीबीपी ,सीआईएसएफ, एसएसबी, एनएसजी, असम राइफल्स के करीब दस लाख से ज्यादा जवान हैं इनके परिवार के सदस्यों को मिला ले तो 50 लाख से ज्यादा लोग सेंट्रल पुलिस कैंटीन से खरीदारी करते हैं कैंटीन में विदेशी उत्पादों को रोकने के लिए सरकार ने तीन कैटेगरी बनाई है सबसे ज्यादा प्राथमिकता उन उत्पादों को दी जाएगी जो पूरी तरह से भारत में तैयार हो रही हैं वे उत्पाद भारतीय कंपनियों के होंगे।
दूसरी केटेगरी में उन्हें शामिल किया गया जिनका कच्चा माल बाहर आयात होता है लेकिन उत्पाद भारत में होता है तीसरी केटेगरी में उन्हें पूरी तरह से बाहर से मंगाया जाता है।
पीएम मोदी ने 12 मई को एक आर्थिक का एलान करते एलान करते हुए कहा था ये आर्थिक पैकेज आत्मनिर्भर अभियान की अहम् कड़ी का काम करेगा पीएम ने कहा था की ये संकट इतना बढ़ा है की बड़ी -बड़ी अर्थव्यवस्था हिल गई है लेकिन इन्ही परिस्थियो हमारे गरीब भाई-बहनों की संघर्ष शक्ति ,उनकी संयम आज का भी दर्शन किया है हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए वोकल बनना है ना ही शरीफ लोकल प्रोडक्ट खरीदने हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XnicbF
आर्मी जवानो को विदेशी सामानो पर रोक के लिए उठाया बड़ा कदम ,देश की हर फौजी केंटीन में नहीं मिलेंगे ये विदेशी सामान
Reviewed by N
on
June 02, 2020
Rating:
No comments: