अगर आप अपने ऑफिस या फिर को अपने कॉलेज में किसी लड़की पर फिदा है और यह जानना चाहते हैं कि मैं आपसे प्यार करती है कि नहीं तो आपको कुछ तरीके दिए हैं जिनसे आप पहचान सकते हैं कि वह लड़की आपको चाहती है।
1जब आप को लेकर सचेत रहने लगे :लड़की जिसे पसंद करती है उसके लिए वह सचेत रहने लगती है मतलब लड़के की शर्ट के धागे से लेकर जूते शोल तक पर गौर करने लगती है जब आपके साथ होती है तो उसकी बॉडी लैंग्वेज और बात करने के तरीके में परिवर्तन आ जाता है अगर आपको लगे कि आजकल आपकी बातों पर ध्यान देने लग गई है तो समझिए कि आपका काम हो गया है।
2 जब आपको अच्छे से जानना चाहे :दूसरा संकेत जब आपके बारे में अधिक जानने की जिज्ञासा होने लगे आपसे बातों बातों में आपकी पसंद नापसंद आपकी हॉबी आपकी फैमिली या फिर जॉब के बारे में जानना चाहिए समझ जाएगी वह आपकी लाइफ में इंटरेस्टेड है क्योंकि लड़कियों की आदत होती है जब कोई नया रिलेशनशिप शुरू करती है तो पूरी जांच-पड़ताल कर लेती है।
3 जब आपको खूब सपोर्ट करें :लड़कियों की प्रवृत्ति होती है कि वह अपने संभावित भागीदार की तारीफ करते नहीं थकती ऐसे में अगर आपकी हर मामले में आपकी तारीफ करती है आपके साथ रहती है वह आपको चाहती है।
4 जब उसे जलन होती है :जब उसे जलन होती है जब आप दूसरी लड़कियों से बात करते हैं तो उसे बुरा लगता है क्या वह इन बातों को लेकर आपकी टांग खींचती है इसका मतलब है कि वह चाहती है कि आप केवल उसी पर अपना ध्यान केंद्रित करें और उसे ही अहमियत दें।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BUgiah
इन तरीको से जाने की लड़की आपको मन ही मन चाहती है
Reviewed by N
on
June 11, 2020
Rating:
No comments: