लॉकडाउन में भूख से तड़प रहे बंदर ने घर में घुसकर मालिक के सामने की दादागिरी और फैला गया सारा घर ,यहां देखे वायरल टिकटॉक वीडियो
टिकटॉक पर रोज की तरह तरह के वीडियो शेयर होते है आज भी एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे।
हमने बंदरों की शैतानी का वीडियो तो खूब देखा होगा लेकिन इस बार बंदर घर के अंदर घुस कर आतंक मचा दिया टिकटॉक यूजर ने एक के बाद एक तीन वीडियो शेयरकिये जहाँ बंदर टमाटर खाता हो दिख रहा है और फ्रिज खोल कर सब कुछ फैलाता हुआ दिख रहा है।
ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है लॉकडाउन के चलते जानवरों का खाना नहीं मिल रहा है ऐसे में भूखा बंदर घर के अंदर घुस गया और पेट पूजा की वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले किचन से बंदर टमाटर उठा था और खान लगता है जैसे ही टमाटर खत्म हो जाता है वह घर के अंदर दाखिल होता है और फ्रिज के पास आकर खड़ा हो जाता है।
और फ्रीज खोलता है और खाना ढूंढने लगता है बर्तन उठाता और जमीन पर गिरा देता है और निकल जाता है इस वीडियो को उषा नाम के टिक टॉक यूज़र ने शेयर किया है टिक टॉक पर इन तीन वीडियो को अब तक 40 लाख व्यूज हो चुके हैं साथ ही लोगों को बंदर की शरारत भी खूब पसंद आ रही है एक यूजर ने लिखा बंदर कितना समझदार है फ्रिज को खोलकर खाना ढूंढ रहा है वहीं दूसरी यूज़ ने लिखा मुझे मालिक की चिंता हो रही है उसे घर कितना साफ करना पड़ा होगा।
@usharani691 ♬ original sound - usharani691
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dQ1He6
लॉकडाउन में भूख से तड़प रहे बंदर ने घर में घुसकर मालिक के सामने की दादागिरी और फैला गया सारा घर ,यहां देखे वायरल टिकटॉक वीडियो
Reviewed by N
on
June 12, 2020
Rating:
No comments: