योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को कोविड-19 आयुर्वेदिक दवा का लांच किया।
इस दवा को कोरोनिल टेबलेट का नाम दिया गया है बाबा रामदेव का कहना है कि वे कोरोना के की पहली आयुर्वेदिक क्लीनिकली कंट्रोल्ड ,रिसर्च, प्रमाण और ट्रायल बेस्ट दवा है एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक कोरोनिल किट ₹545 में उपलब्ध होगी योग गुरु रामदेव के मुताबिक इस दवाई को बनाने में सिर्फ देसी सामान का इस्तेमाल किया गया है जिसमें मुलेठी काढ़ा समेत कई चीजों को डाला गया है साथ ही गिलोय ,अश्वगंधा ,तुलसी , श्वासरि का भी इस्तेमाल किया गया है।
रामदेव ने कहा कि आयुर्वेद से बनी इस दवाई को अगले 7 दिन में पतंजलि स्टोर पर मिलेगी इसके अलावा सोमवार को एक ऐप लॉन्च किया जाएगा जिसकी मदद से घर पर यह दवाई पहुंचाई जाएगी बाबा रामदेव ने बताया कि इस दवाईपर हमने 2 ट्रायल किए हैं 100 लोगों पर क्लिनिकली रिसर्च की गई उसमे 95 लोगों ने हिस्सा लिया 3 दिन मे 69 फ़ीसदी मरीज ठीक हो गई जबकि 7 दिन में 100 फ़ीसदी मरीज स्वस्थ हुए।

कोरोनिल को पतंजलि योगपीठ ने बनाया है बाबा रामदेव ने तीन दवाओं का किट लॉन्च की है कोरोनावायरस कंट्रोल्ड ट्रायल्स पतंजलि रिसर्च सेंटर और NIMS जयपुर ने मिलकर किए हैं आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक दिव्य कोरोनिल टेबलेट अश्वगंधा कोविड-19 के आरबीडी को मानव शरीर के एसीई मिलने नहीं देता इसी शरीर के स्वस्थ कोशिकाओं में प्रवेश नहीं कर पाता वहीं गिलोय भी संक्रमण होने से रोकता है तुलसी का कंपाउंड कोविड-19 के आरएनए-पॉलीमरीज पर अटैक कर गुणांक में वृद्धि करने की दर को ना सिर्फ रोक देता है बल्कि इसका लगातार सेवन उसे खत्म भी कर देता है।

वहीं श्वसारि रस गाढ़े बलगम को बनने से रोकता है और बने हुए बलगम को खत्म कर फेफड़ों की सूजन कम कर देता है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YqtwV5
पतंजलि की 'कोरोनिल' कैसे करती है कोरोना पर अटेक और कहा होगी ये उपलब्ध ,यहां जाने इसकी पूरी जानकारी
Reviewed by N
on
June 23, 2020
Rating:
No comments: