इस रेलवे स्टेशन में कोरोना से यात्रियों को बचाने के लिए की ये खास पहल शुरू

लॉकडाउन के बाद रेल सेवा शुरू होने की वजह से रेलवे के लिए कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। 

UP: रेलवे स्टेशनों पर होगी यात्रियों ...

हालांकि इस संबंध में रेलवे ने यात्रियों से लेकर  टीटीई तक के लिए गाइडलाइंस जारी किए साउथ सेंट्रल रेलवे की विजयवाड़ा डिवीजन ने रेलवे स्टेशन पर घुसने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए एक खास पहल की है। 

Train Reached Kathgodam Carrying 1200 Passengers From Gujarat ...

इसके तहत पैसेंजर्स की स्क्रीनिंग और टिकटों की चेकिंग के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है इसकी ज्यादा पैसेंजर्स के टिकटों की चेकिंग कॉन्टैक्टलेस तरीके से की जा रही है इसके लिए अब  कम्प्यूटर असिस्टेड  कैमरा और मॉनिटर्स की मदद ली जा रही है  वही  पैसेंजर सृंग  करने के लिए एंट्रेंस पर कैमरे की मदद से उनके शरीर का तापमान मापा जा रहा है। 


Only 9 Special Trains Will Run Across Country On May 13 Know The ...

 स्टेशन परिसर में घुसने से पहले पैसेंजर को हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा उसके बाद में टिकट चेक कराने के लिए आगे बढ़ना होगा सैनिटाइजेशन के बाद चेकिंग प्वाइंट और पैसेंजर अपना आईडी कार्ड टिकट कैमरे को दिखाता है यहां पर मॉनिटर इस कैमरे से अटैच किए गए हैं यहां पर दो मॉनिटर्स इस कैमरे से अटैच किया गए है एक मॉनिटर  पैसेंजर की तरफ और दूसरा रेलवे कर्मचारी की तरफ। 

लॉकडाउनः पहली ट्रेन दिल्ली पहुंची ...


इसके बाद पैसेंजर्स के शरीर का तापमान पता करने के लिए पर्याप्त ऊंचाई पर थर्मल कैमरा लगाया गया है यहां पर पैसेंजर  का मास्क  चेक किया जाता है अगर पैसेंजर  मास्क  पहना है उसके शरीर का तापमानकम है तो    स्क्रीन पर ग्रीन सिग्नल मिलता है अगर पैसेंजर ने मास्क नहीं पहना है और तापमान ठीक है तो यह सिग्नल ऑरेंज रंग का होता है इसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाती है वही   अगर पैसेंजर का शरीर का तापमान  अधिक है तो उसे यात्रा करने से रोक दिया जाता है यह सिस्टम में 15 दिनों के लिए पैसेंजर  के ये  डेटा स्टोर किया  जाते हैं कि अगर किसी जांच की जरूरत होती है तो इसका इस्तेमाल किया जा सके। 

50 दिन बाद शुरू हुई भारतीय रेल की सेवा ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dyrirW
इस रेलवे स्टेशन में कोरोना से यात्रियों को बचाने के लिए की ये खास पहल शुरू इस रेलवे स्टेशन में कोरोना से यात्रियों को बचाने के लिए की ये खास पहल शुरू Reviewed by N on June 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.