लॉकडाउन में इस कम्पनी की हुयी बल्ले -बल्ले ,कमाई हुयी तिगुनी और शेयर छू गए आसमान

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉक डाउन की वजह से ज्यादातर कंपनियां घाटे में चली गई। 

is zoom app safe: Zoom video-conferencing app is not a safe ...

लेकिन वही एक ऐसी कंपनी है जिसके लिए कोरोना वरदान साबित हुआ इस दौरान इस कंपनी ने अपनी कमाई  दुगुनी कर ली है  लॉकडाउन  जारी किए जाने के बाद से लोग अपने घरों में अटक गए थे और जिनके लिए संभव था उन्होंने वर्क फ्रॉम होम का पैटर्न अपनाने के लिए कहा गया जिसके चलते जो कर सकते थे उन्होंने घर से काम शुरू किया और घर से काम करते समय कमीनयुकिश्न न बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा 

How to download and set up Zoom app for your meetings | Gadgets Now

ऑनलाइन मीटिंग ,पढ़ाई-लिखाई ,मित्रों ,रिश्तेदारों से बात करने के लिए वीडियो कॉल का  काफी ज्यादा उपयोग हुआ है इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी का कारोबार इस अवधि में जोरदार तरीके से बढ़ा है पिछले कई दिनों में लोगों ने वीडियो सर्विस उपलब्ध कराने वाले एप  का काफी  उपयोग किया जिससे पहली तिमाह तिमाही में कंपनी की कमाई दोगुनी हो गई और कोरोना की वजह से इस कंपनी की लोकप्रियता में बेतहाशा वृद्धि हुई। 

Automated tool can find 100 Zoom meeting IDs per hour - The Verge

एक खबर के मुताबिक मंगलवार को कंपनी ने अपनी नतीजे घोषित किए ज़ूम  कंपनी की पहली तिमाही की कमाई दोगुनी होकर 32. 8 करोड़ डॉलर हो गई जिससे कंपनी का मुनाफा 2 . 7 करोड डॉलर पहुंच गया है इससे पहले की तिमाही में इसकी आय $1,98,000 थी इसके बाद वॉल स्ट्रीट पर कंपनी के शेयर का भाव 3 गुना हो गया है। 

Zoom video calling app exposing users to 'Zoombombing' that leads ...

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  एरिक युआन  ने कहा वीडियो का   कम्युनिकेशन  यह एक मुख्य सेवा बनने वाली है इसके अलावा कारोबार में बढ़ते के साथ चालू तिमाही में कंपनी को 50 करोड़ डॉलर  की कमाई होने का अंदाजा जताया है जो कि कंपनी द्वारा पिछले वर्ष की  किसी भी  तिमाही में की गई कमाई से 4 गुना अधिक हो सकती है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dE21g8
लॉकडाउन में इस कम्पनी की हुयी बल्ले -बल्ले ,कमाई हुयी तिगुनी और शेयर छू गए आसमान लॉकडाउन में इस कम्पनी की हुयी बल्ले -बल्ले ,कमाई हुयी तिगुनी और शेयर छू गए आसमान Reviewed by N on June 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.