मंदिरो में जाने से पहले जान ले वहाँ के नियम ,जिनका श्र्धलुओ का पालन करना है अनिवार्य

कोरोना वायरस कहर से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए 8 जून को देश में अनलॉक वन के दूसरे फेज की शुरुआत हो गई है। 

Unlock 1 Temples To Open From 8 June With New Rules - 8 जून ...

8 जून से धार्मिक स्थलों ,गुरुद्वारों ,मस्जिद, मॉल ,रेस्तरां और होटल को खोलने की इजाजत दे दी गई है हालांकि  इन्हे  खोलने के लिए सरकार ने गाइडलाइंस भी जारी किए गए हैं इसका मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं को पूरी तरह से पालन  करना ही  होगा  श्रद्धालुओं  सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा बनाए गए नियम के तहत ही मंदिर में दर्शन और पूजन संभव हो सकेगा ऐसा नहीं है कि देश के सभी राज्य के मंदिरों को 1 साथ  खोल दिया गया है कुछ राज्यों और संस्थाओं ने सुरक्षा कारणों के चलते अभी अपने धार्मिक स्थानों को नहीं खोलने का फैसला लिया है जिसमें जम्मू से माता वैष्णो देवी मंदिर शामिल है। 

Ujjain News In Hindi : Lockdown news update Mahakaleshwar Temple ...

 वहीं महाराष्ट्र ,झारखंड, गोवा और ओडिशा सरकार ने भी मंदिरों को नहीं खोलने का निर्णय लिया है मंदिरों में प्रवेश के लिए सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है जो इस प्रकार है मंदिर के बाहर ही श्रद्धालुओं को  सेनिटाइज  किया जाएगा तभी उन्हें मंदिर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी ,मंदिर परिसर में एक से दूसरे से 6 फीट की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है इसके लिए मंदिरों में गोले बनाए गए जिसके अंदर खड़ा होना होगा। 

Travel Tips: Unlock 01: इन राज्यों में अभी नहीं ...

मंदिर में मास्क पहनकर आने की इजाजत होगी मंदिरों में मौजूद जूते चप्पल  गृह को नहीं खोला जाएगा इसलिए श्रद्धालु अपने जूते चप्पल अपनी गाड़ी में ही उतार कर आए , मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए साबुन से हाथ धोने का भी इंतजाम किया गया है श्रद्धालुओं  के फोन में  आरोग्य  सेतु   एप होना अनिवार्य है और मूर्तियों के दर्शन की इजाजत   होगी लेकिन उन्हें छूने की इजाजत नहीं दी गई है। 

lockdown 5 :Preparations for the opening of the temple in Lucknow ...

दानपेटियों  को बंद रखा जाएगा और किसी भी प्रकार के दान को स्वीकार नहीं किया जाएगा ,घर से पूजन सामग्री ना लेकर जाएं क्योंकि से मंदिर द्वारा ग्रहण नहीं किया जाएगा ,, बैठ कर  प्रार्थना करने के लिए घर से  चदर या  चटाई लेकर ही आना होगा भजन कीर्तन जैसे संस्थानों या कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति नहीं मिली है। 

बद्रीनाथ की यात्रा पर 30 जून तक रोक ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YdvZRq
मंदिरो में जाने से पहले जान ले वहाँ के नियम ,जिनका श्र्धलुओ का पालन करना है अनिवार्य मंदिरो में जाने से पहले जान ले वहाँ के नियम ,जिनका श्र्धलुओ का पालन करना है अनिवार्य Reviewed by N on June 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.