सभी लोग लगा रहे थे तेजस्वी यादव पर एक जाती की राजनीती करने का आरोप ,तेजस्वी यादव ने ये कारनामा कर कर दिया सबका मुँह बंद

बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद की छोटे बेटे तेजस्वी यादव बिहार विधान सभा चुनाव से ठीक पहले जातिगत समीकरण को सेट करने में लग गए हैं। 

Tejashwi Yadav - Wikipedia

 शायद  यही कारण है कि जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर एक खास जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया तो तेजस्वी ने बढ़  के घोसवरी जा कर दो महादलितों  की हत्या पर न केवल शोक जताया बल्कि परिजनों की आर्थिक मदद कर मांझी से  लीड  भी ले ली इस पूरे प्रकरण में तेजस्वी यादव की तत्परता का अंदाजा इसी से लगाया जाता है कि  माझी के वोट बैंक के प्रति  भी तेजस्वी ने  अपना स्टैंड साफ कर दिया और आलोचना  को अवसर को बदल डाला माना जा रहा है कि जीतन राम मांझी के सवाल का उन्हीं के अंदाज में जवाब देकर तेजस्वी ने अपने सहयोगियों को बड़ा  मैसेज दिया है कि वह तमाम जाति की राजनीति करते हैं। 

Tejashwi Yadav back in Bihar - The Hindu

साफ है कि तेजस्वी ने मांझी के दलित प्रेम पर इशारों पर हमला करने की कोशिश की है कि सिर्फ जाति की बात कर देने भर से कोई नेता नहीं हो जाता तेजस्वी को ये अच्छे से पता है कि उनके गठबंधन की सहयोगी ऐसे हैं जो तेजस्वी को पसंद नहीं करते इसलिए समय-समय पर उनके फैसले के साथ साथ उनके नेतृत्व भी सवाल उठाते रहते हैं ऐसे तेजस्वी यादव  घोसवरी जाकर दलितों से मुलाकात कर यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि वह दमाम जाति के नेता हैं मान जी की पार्टी हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान कहते हैं कि तेजस्वी कहीं जाए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन अगर राजनीति ही करनी है तो वह अपने सहयोगियों को साथ लेकर चले और तमाम जातियों की राजनीति करें  हमारे नेता मांझी जी ने जब सवाल उठाया तब  तेजस्वी खास जाति की राजनीति करते हैं तब तेजस्वी जी की नींद टूटी। 

Party leaders accuse RJD of ignoring Brahmins - The Sunday ...

राजद नेता और विधायक भी जयप्रकाश कहते हैं कि तेजस्वी यादव पर जो लोग भी जाति की राजनीति का आरोप लगाते हैं और राजनीति से प्रेरित हैं तेजस्वी के अगल -बगल कौन रहते हैं कभी इस पर गौर से लोग देखें तो पता चलेगा तेजस्वी तमाम जाति की राजनीति  करते और हमेशा करेंगे भी। 

Former Bihar CM Manjhi targets RJD's Tejashwi Yadav over ...

इस मामले में जेडीयू नेता और मंत्री नीरज कुमार कहते हैं कि तेजस्वी यादव जगह-जगह जाकर अपनी राजनीति रोटी सेकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके और उनके पिता पर जो दाग लगे हैं उसे कहां-कहां छुड़ाते फिरेंगे तेजस्वी यादव कभी भी अपने पिता की मानसिकता से अलग नहीं हो सकतेजिन्हे जाना ही  जाता था जाति की राजनीति करने के लिए। 

Tejashwi Yadav is back, but no one takes him seriously anymore ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/302RWVR
सभी लोग लगा रहे थे तेजस्वी यादव पर एक जाती की राजनीती करने का आरोप ,तेजस्वी यादव ने ये कारनामा कर कर दिया सबका मुँह बंद सभी लोग लगा रहे थे तेजस्वी यादव पर एक जाती की राजनीती करने का आरोप ,तेजस्वी यादव ने ये कारनामा कर कर दिया सबका मुँह बंद Reviewed by N on June 02, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.