चीन को सबक सिखाने के लिए देश के सारे व्यापरी आये सामने ,सरकार से लगायी इस काम की गुहार

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने सीमा पर चीन का रवैया देखते हुए चीनी सामान के बहिष्कार के कैंपेन में तेजी लाने का फैसला लिया है। 

चीनी माल का बहिष्कार करेंगे ...

 सीएआईटी  ने सरकार से चीनी कंपनियों को दिए गए ठेकों को फौरन कैंसिल करने और भारतीय स्टार्टअप में चीनी कंपनियों के निवेश को वापस करने के नियमों को बनाने की अपील की है सीएआईटी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया  और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि भारतीय सैनिकों के प्रति उनके रवैए को देखते हुए व्यापारियों ने फैसला लिया है कि चीन से आयात कम करके उसे सबक सिखाएंगे हमारा लक्ष्य है कि चीन से सालाना होने वाले आयात में एक लाख करोड़ को कम कर सकें। 

चीनी सामान की जली होली, भारत देश की ...

सीएआईटी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी सी भरतिया ने मोदी सरकार से अपील करते हुए कहा चीनी कंपनियों को दिए गए सभी  सरकारी ठेको  को तुरंत रद्द किया जाए और पिछले महीनों से चीनी कंपनियों में बहुत कम दरों पर बोली लगा रही है सरकार को लागत मामूली अंतर् होने  होने के बावजूद भारतीय कंपनियों को यह अनुबंध देनी चाहिए उन्होंने कहा पेटीएम ,बिग बास्केट ,मिल्क बास्केट, फ्लिपकार्ट  स्विगी  जैसी भारतीय स्टार्ट में चीन की कंपनियों ने पैसा लगाया है यह पूरी तरह से भारतीय बाजारों पर कब्जा करने की एक साजिश है। 

चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे ...

उन्होंने कहा कि सरकार को चीनी निवेश  प्रतिबंध लगाने के लिए नियमो को  लाना चाहिए और साथ हीइन तकनीकी दिग्गजों को चीनी निवेश वापस लेने की सलाह चाहिए इसके अलावा सीएआईटी ने भारतीय सितारों के चीनी ब्रांड के प्रचार करने पर भी चिंता जाहिर की है उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण ,आमिर खान ,विराट कोहली, रणवीर सिंह, सारा अली खान, रणबीर कपूर और विकी कौशल कई चीनी मोबाइल की ब्रांडिंग करते हैं हमारी उनसे अपील है  चीनी ब्रांडो   का प्रचार बंद करें और राष्ट्र की भावनाओं का सम्मान   करे। 

Tirhut News - Yani Purn Satya

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Y99Ftw
चीन को सबक सिखाने के लिए देश के सारे व्यापरी आये सामने ,सरकार से लगायी इस काम की गुहार चीन को सबक सिखाने के लिए देश के सारे व्यापरी आये सामने ,सरकार से लगायी इस काम की गुहार Reviewed by N on June 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.