रेटोरेन्ट ,माल्स और मंदिर खोलने से पहले जान ले सरकार के दिशा निर्देश ,जिनको मानना होगा अनिवार्य

कोरोनावायरस कीमहामारी बीच केंद्र सरकार ने देश में मॉल होटल और धार्मिक स्थानों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए। 

Hotels, restaurants, religious places and malls will open from 8 ...

गौरतलब है कि गत 30 मई को  लॉक  डाउन खत्म होने के बाद सरकार ने 1 जून से अनलॉक  1 की घोषणा जारी की थी इसके अंतर्गत 8 जून से रेस्टोरेंट और मॉल्स को खास   हिदायद  का पालन करते खोलने के निर्देश दिए गए हैं नए दिशानिर्देशों के अंतर्गत धार्मिक स्थल जाते समय धार्मिक ग्रंथ और मूर्तियों को नहीं छूने की समझाइश लोगों को दी गई है मॉल और रेस्टोरेंट्स जाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मॉस्क पहनने के निर्देश जारी किए गए हैं इसके अलावा बच्चों ,गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को रेस्टोरेंट जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है। 

Malls and Restaurants are opening from coming Saturday | Wow! 8 ...

रेस्टोरेंट में हर थोड़ी देर में हाथ धोते रहने की सलाह इन दिशानिर्देशों में दी गई है होटल रेस्टोरेंट का मेनू डिस्पोजल होना चाहिए बैठक के दौरान 2 सीटों के बीच पर्याप्त दूरी रखने की भी सलाह दी गई है धार्मिक स्थल में 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 10 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं जा सकते प्रसाद बांटने पर भी रोक लगाई गई है। 

दिल्ली सरकार 31 मई के बाद आसपास के ...

 धार्मिक स्थलों में थर्मल स्क्रीनिंग करनी होगी साथ ही मास्क पहनना जरूरी है धार्मिक स्थलों  को बार-बार सैनिटाइज करना होगा इसी तरह रेस्टोरेंट में बच्चे गर्भवती महिलाएं ना जाए रेस्टोरेंट में जाने के बाद सीट सैनिटाइज करनी होगी रेस्टोरेंट्स स्टाफ को  ग्लब्स  और मास्क पहनना जरूरी होगा कंटेंटमेंट जॉन में होटल रेस्टोरेंटे खोलने की इजाजत नहीं है। 

Unlock 1 : 8 जून से धार्मिक स्थल पर जाने ...

स्टाफ और गेस्ट को आपस में संपर्क में आने से बचना होगा जहां तक संभव हो सके कम से कम 6 फीट की दूरी बना  कर रखनी होगी जब हाथ साफ तौर पर गंदे ना हो तो भी  कम से कम होने की 40 से 60 सेकंड धोने प्रैक्टिस करें  खांसते या शिंकते  समय मुंह और नाक को अच्छे से  थूक ढके ने पर प्रतिबंध जारी रहेगा इसके साथ ही सभी को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने और उसके उपयोग की सलाह दी गई है। 

Health Ministry SOP To Contain The Spread Of COVID-19 At ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UsjGjl
रेटोरेन्ट ,माल्स और मंदिर खोलने से पहले जान ले सरकार के दिशा निर्देश ,जिनको मानना होगा अनिवार्य रेटोरेन्ट ,माल्स और मंदिर खोलने से पहले जान ले सरकार के दिशा निर्देश ,जिनको मानना होगा अनिवार्य Reviewed by N on June 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.