गूगल ने दिए गूगल प्ले पर मित्रो एप की वापसी के संकेत ,लेकिन रिमूव चाइना एप्स को लेकर किया ये खुलासा

मित्रों एप जिसने टिकटॉक एप के भारतीय वर्जन के तौर पर शोहरत हासिल की है उसे अचानक ही गूगल के द्वारा प्ले गूगल प्ले से रिमूव कर दिया गया। 

Mitron App download: Mitron ऐप की हो सकती है ...

लेकिन अब खबर है कि यह दोबारा गूगल परी पर एंट्री मार सकता है  दरअसल  गूगल ने मित्रों एप डेवलपर को टेक्निकल पॉलिसी का उल्लंघन करने वाली समस्याओं को फिक्स करने की कुछ सलाह दी है बता दें कि गूगल द्वारा हटाए जाने से पहले इसे अपने 1 महीने से भी कम समय में गूगल प्ले पर अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली थी इसका अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि ऐप को 50 लाख लोगों ने अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया था। 

Mitron App Debuts as India's Competitor for TikTok With 50 Lakh ...


मित्रों ऐप गूगल ने हाल ही में एप्स को भी प्ले स्टोर से रिमूव किया है जो आपके एंड्रॉयड डिवाइस से चीनी एप्स को डिलीट करने में मदद करता है मित्रों  एप का  नाम लिए बिना ही एंड्राइड गूगल प्ले के वाइस प्रेसिडेंट समीर समत ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी कि उनकी टीम डेवलपर्स के साथ मिलकर काम कर रही है कि समस्याओं को फिक्स करके एप को  गूगल प्ले पर रीसबमिट कर सके ब्लॉग पोस्ट में कहा हमने गाइडलाइंस दे दी है एक बार समस्याओं को ठीक कर दे उसके बाद ऐप गूगल प्ले पर वापस आ सकता है। 

Google Suggests Comeback of Mitron App on Play Store ...

आपको बता  दे की मित्रो एप को  हाल ही में गूगल प्ले से हटा दिया गया थ Google ने इसे ‘स्पैम और मिनिमम फंक्शनालिटी' पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से अपने प्लेटफॉर्म से हटाया था गूगल पॉलिसी के मुताबिक बिना किसी ओरिजिनल बदलाव के दूसरे ऐप से कॉन्टेंट  कॉपी करना गूगल के नियमों का उल्लंघन है पॉलिसी में लिखा है कि ऐसे एप्स को तभी नुमति मिलता तो जो यूजर्स को गूगल प्ले पर पहले से मौजूद ऐप जैसा अनुभव प्राप्त करवाते हैं आपको अपने अनोखे कंटेंट और सर्विस के जरिए से यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करना चाहिए। 

टिकटॉक को टक्कर देगा भारत का मित्रों ...

आपको यह भी बता दें कि मित्रों ऐप हूबहू टिक टॉक की तरह है और इतने कम समय में इतनी लोकप्रियता मिलने का कारण यह भी है कि इस ऐप पर आप को बिल्कुल वैसा ही अनुभव प्राप्त होता है जो  टिकटॉक  पर होता है शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया था कि मित्रों एप टिक टॉक का भारतीय वर्जन है लेकिन बाद में साफ  हुआ कि यह एक पाकिस्तानी सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी Qboxus से खरीदा गया एप सोर्स कोड है। 

DANIK BHASKAR BUSINESS NEWS : RSS FEED POSTS #EDUCRATSWEB

वही मित्रों ऐप के बाद गूगल प्ले से 'रिमूव चाइना एप्स 'को भी हटा दिया गया था इसकी वजह है डिफेक्टिव बिहेवियर रूल्स  यानि की' भ्रामक व्यवहार नियम का उल्लंघन 'गूगल के अनुसार कोई एप यूजर्स को थर्ड पार्टी  रिमूव करने के लिए प्रोत्साहित नहीं कर सकता है इस वजह से इस ऐप को सस्पेंड कर दिया गया है। 

ऐप्स - Latest News and Features in Hindi on Apps (ऐप्स)

रिमूव चाइना एप्स को डिजाइन इस  उद्देश्य से किया गया था ताकि  यूजर्स अपने  एंड्रॉयड स्मार्टफोन से चीनी द्वारा निर्मित एप्स को इंस्टॉल कर सके इससे यह मालूम पड़ता है कि चाइना एप्स को दोबारा गूगल प्ले प्लेटफार्म पर जगह  नहीं मिलेगी  समत  ने अपने ब्लॉग पोस्ट में साफ किया है कि जब कोई दूसरे ऐप को टारगेट करता है तो उनके कम्युनिटी व ग्राहकों के खिलाफ है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dvruIm
गूगल ने दिए गूगल प्ले पर मित्रो एप की वापसी के संकेत ,लेकिन रिमूव चाइना एप्स को लेकर किया ये खुलासा गूगल ने दिए गूगल प्ले पर मित्रो एप की वापसी के संकेत ,लेकिन रिमूव चाइना एप्स को लेकर किया ये खुलासा Reviewed by N on June 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.