सलमान खान को भगवान मानता है ये सख्श ,उनके दे सकता है अपना जान भी ,यहां जाने उस शख्स और सलमान के रिश्ते में

कोरोना वायरस लॉकडाउन में सलमान खान फिलहाल अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में है। 

Salman Khan's bodyguard Shera: When a threat comes, I won't stand ...

हाल ही में  बॉडीगार्ड शेरा ने ईद के मौके पर सलमान के साथ एक फोटो शेयर की है बता दे की  शेरा गुरमीत सिंह पिछले 22 सालों सलमान खान की  हिफाजत कर रहा है सलमान के लिए महज कर्मचारी पर नहीं रहेगी सलमान की फैमिली  की तरह  ही मानते हैं एक पॉपुलर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान को सिक्योरिटी देने के बदले शेरा साल की करीब 2 करोड रुपए लेते हैं यानी बतौर फीस करीब उन्हें  16 लाख  महीने मिलते हैं सलमान को जहाँ  पहुंचना होता है  शेरा  उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं कई बार तो उन्हें रास्ता साफ करने के लिए पांच 5 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। 

FIR lodged against Salman Khan's bodyguard Shera for allegedly ...

एक बार तो शेरा का रास्ता  क्लियर करवाने के लिए   कार से  उतरकर 8 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा था शेरा को बचपन से ही बॉडीबिल्डिंग का शौक रहा है यही वजह है कि 1981 में जूनियर मुंबई और इसके अगले साल जूनियर वर्ग में मिस्टर महाराष्ट्र चुने गए सिख परिवार में जन्मे शेरा को मुंबई मेंरिपेयर करने की वर्कशॉप चलाने वाले उनके पिता उन्हें प्यार से शेरा बुलाते हैं एक दोस्त के कहने पर शेरा ने सिक्योरिटी का काम शुरू किया उन्होंने अपनी कंपनी का नाम' टाइगर सिक्योरिटी' रखा है शुरुआत में शेरा कुछ  एक्टर्स  के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों की भारत में शूटिंग के दौरान उन  की बॉडी एक्टर्स के बॉडी गार्ड  बने। 

Salman Khan's Bodyguard Shera ARRESTED For Assault - SHOCKING ...

 1995 शेरा  के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ जब सोहेल खान ने सलमान के विदेशी दौरे के लिए शेर   की कंपनी से  सर्विस मांगी बाद में सोहेल ने कहा भाई के साथ हमेशा रहोगे इसके बाद शेरा की सर्विस से खुश होकर सलमान खान ने  हमेशा के लिए बॉडीगार्ड बना लिया शेरा  सलमान के साथ हमेशा फैमिली में रहते हैं शेरा के मुताबिक वह एक दोस्त की तरह सलमान की  हिफाजत करते हैं। 

Police To ARREST Salman Khan's BODYGUARD SHERA - YouTube

 शेरा  मुंबई में सलमान के पड़ोस में रहते थे  बाद में उनके बॉडीगार्ड बन  गए  सलमान के कहने पर शेरा ने कुछ साल पहले अपनी इवेंट कंपनी 'विद क्राफ्ट'  भी  खोली है  साथ ही  एक अन्य कंपनी टाइगर सिक्योरिटी भी है जो स्टार्स को सुरक्षा  मुहैया  करवाती है शेरा कहते हैं कि सलमान की एक दोस्त की तरह  हिफाजत  करते हैं यही वजह है कि वह उन्हें  भाई कहकर ही बुलाते हैं इतना ही नहीं शेरा उन्हें मालिक भी कहते हैं। 

Salman Khan with bodyguard Shera (With images) | Salman khan ...

शेरा के मुताबिक मालिक   ही मेरे लिए सब कुछ है मैं उनके लिए अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा सकता हूं वह मेरे भगवान है शेरा के मुताबिक मैं सलमान भाई की फैमिली का हिस्सा हूं मैं उनको बहुत प्यार करता हूं मैं पिछले 22 साल से भाई के साथ हूं वह बहुत बड़े इंसान एक बार में ही सामने वाले को पहचान जाते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36Ph8R2
सलमान खान को भगवान मानता है ये सख्श ,उनके दे सकता है अपना जान भी ,यहां जाने उस शख्स और सलमान के रिश्ते में सलमान खान को भगवान मानता है ये सख्श ,उनके दे सकता है अपना जान भी ,यहां जाने उस शख्स और सलमान के रिश्ते में Reviewed by N on June 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.